Amresh Bharti Biography In Hindi | अमरेश भारती का जीवन परिचय

Amresh Bharti Biography In Hindi, age, birth, family, wife, career, net worth, ( अमरेश भारती का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बाते )      

 

अमरेश भारती एक भारतीय यूट्यूबर है, जिनका महात्माजी टेक्निकल के नाम से यूट्यूब चैनल है। अमरेश भारती महात्माजी टेक्निकल के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है और यह भारत के बड़े-बड़े यूट्यूबर में से एक जाने जाते हैं। अमरेश भारती को हर छोटा-बड़ा यूट्यूबर अपना रोल मॉडल मानता है। इन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है। महात्माजी टेक्निकल नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वह इस चैनल पर मोटिवेशन, यूट्यूब टिप्स, ऑनलाइन कमाई से जूडी वीडियो अपलोड करते हैं। इनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है।

Amresh Bharti Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं। अमरेश भारती का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Amresh Bharti Biography In Hindi अमरेश भारती का जीवन परिचय

नाम अमरेश भारती
निक नेम महात्माजी टेकनिकल
जन्म तारीख 19 नवम्बर 1991
जन्म स्थान बिहार
उम्र 33 साल
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल सरकारी स्कूल दिल्ली
कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा youtuber, मोटिवेशनल स्पीकर
वैवाहिक स्थिति विवाहित

अमरेश भारती का जन्म एंव प्रारंभिक जीवन

  • 19 नवंबर 1991 को भारत के बिहार में अमरेश भारती का जन्म हुआ था। इनके पिताजी एक ड्राइवर थे, जिनका नाम उमेश भारती था। इनके माताजी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, इनके मां का देहांत हो चुका है। अमरेश भारती को दो बड़ी बहने है।

अमरेश भारती की शिक्षा

  • अमरेश भारती परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजरा है। इनके पिता जी रोजगार की तलाश में दिल्ली चले गए और वहां पर वो रहने लगे। अमरेश भारती की स्कूल की शिक्षा दिल्ली के एक सरकारी स्कूल से पूरी हुई है। उनकी शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अमरेश भारती का परिवार

  • पिता का नाम उमेश भारती
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम- ज्ञात नहीं

अमरेश भारती की पत्नी

  • अमरेश भारती जब 16 साल के थे, तब इनकी मां का देहांत हुआ था। इसके बाद इनके परिवार में काफी परेशानियां आने लगी थी। जिसके कारण उनके पिताजी ने इनकी शादी सिर्फ 17 साल की उम्र में करा दी थी तब वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अमरेश भारती ने अपने एक इंटरव्यू ने बताया कि वह अपने पत्नी से काफी लकी मानते हैं। उन्होंने बताया कि वह उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट करती है।

अमरेश भारती का करियर

  • जैसे की हमने आपको बताया कि उनका परिवार काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके कारण उनके पिताजी दिल्ली में शिफ्ट हुए और वहां पर वह ड्राइव की नौकरी करते थे। अमरेश भारती की शिक्षा भी दिल्ली से ही हुई है। जब वह 16 साल के थे तब इनकी मां का देहांत हुआ था। जिसके कारण उनके पिताजी ने इनके 17 साल की उम्र में शादी करा दी।
  • अमरेश भारती की मां का देहांत होने के बाद उन्होंने अपने पिताजी से कहा कि आपको दूसरी शादी कर लेनी चाहिए। लेकिन उनके पिताजी नहीं माने उन्होंने कहा कि मेरी दो बेटियों की शादी हो चुकी और मेरा बेटा भी बड़ा हो चुका है तो मैं शादी कैसे कर सकता हूं।
  • अमरेश भारती की शादी होने के बाद स्कूल में उनका काफी मजाक उड़ाया जाता था। जिसके कारण वह काफी दुखी दुखी रहने लगे थे। इसके बाद अमरेश भारती के शिक्षक ने क्लास में कह दिया कि जो कुछ नहीं कर सकता वह टीचर बन जाता है और इस बात को उन्होंने काफी गहराई से लिया और ट्यूशन क्लासेस खुलवा कर बच्चों को ट्यूशन में पढ़ाने लगे थे। जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।
  • एक समय किसी सज्जन ने उन्हें या कह दिया कि पैसा कमाना तो ठीक है, लेकिन कुछ ऐसा किया जाए कि एक बार काम करने से लंबे समय तक पैसा आने लगे।
  • इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर पैसे कमाने के रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए थे। तब उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखा जहां से लोग वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे थे। उन्होंने भी यही सोचा और यूट्यूब पर काम करने का फैसला लिया।

Mahatmaji Technical YouTube Channel

  • अमरेश भारती ने महात्माजी टेक्निकल नाम से यूट्यूब चैनल को क्रिएट किया था और इस चैनल पर वह नए-नए कंपनियों के फोन के बारे में बताने लगे थे। शुरुआती समय में इनकी वीडियो को रीस्पॉन्स नहीं मिल रहा था और कई सारे वीडियो को प्राइवेट रखते थे। लेकिन उन्होंने सोचा कि मेरी कुछ वीडियो अच्छी बन रही है। तो उन्होंने और भी वीडियो डालने शुरू कर दिए।
Amresh Bharti Biography In Hindi
Image: Amresh Bharti Instagram
  • शुरुआती समय में इनकी वीडियो को काफी व्यूज नहीं आ रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे इनके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने लगे थे। आज के समय में इनके चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुकी है। बहुत जल्द ही 7 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने वाले हैं।

We Make Creators YouTube Channel

  • अमरेश भारती ने वर्ष 2018 के 12 फेब्रुवारी को We Make Creators नाम से यूट्यूब चैनल खोल दिया और इस चैनल पर वह यूट्यूब टिप्स और ऑनलाइन अर्निंग से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते है। इसके अलावा वह मोटिवेशन वीडियो भी अपलोड करते हैं। जिनकी वीडियो को लाखो की संख्या में देखा जाता है। इनके इस चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

महात्माजी टेक्निकल की कुल संपत्ति Mahatmaji Technical Net Worth

  • कुल संपत्ति- 6 लाख डॉलर
  • मासिक आय- 5000 डॉलर

अमरेश भारती से जुड़ी रोचक बाते 

  • अमरेश भारती का जन्म 19 नवंबर 1991 को बिहार में हुआ था।
  • अमरेश भारती जब 16 साल के थे, तब इनकी मां का देहांत हुआ था और 17 साल की उम्र में इनके पिताजी ने शादी करा के दी थी।
  • अमरेश भारती एक भारतीय यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
  • अमरेश भारती महीने के लगभग $5000 से ज्यादा कमाई कर लेते हैं।
  • अमरेश भारती का महात्मा जी टेक्निकल नाम से यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

FAQ:

महात्माजी टेक्निकल कौन है?

महात्माजी टेक्निकल एक यूट्यूब चैनल है, जिसे अमरेश भारती द्वारा क्रिएट किया गया था।

महात्माजी टेक्निकल का जन्म कहां हुआ था?

19 नवंबर 1998 को बिहार में

अमरेश भारती की उम्र कितनी है?

33 वर्ष 2023 के अनुसार

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Amresh Bharti Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Amresh Bharti Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment