Priya Dagar Biography In Hindi | प्रिया डागर का जीवन परिचय

Priya Dagar Biography In Hindi, Birth, Age, Education, Family, Facts ( प्रिया डागर का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें )  

प्रिया डागर अमन गुप्ता की पत्नी है, जो boat के सीईओ और सह-संस्थापक है। अमन गुप्ता ने वर्ष 2022 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर “शार्क टैंक इंडिया” नाम का भारतीय बिजनेस रियलिटी शो को जज किया था और 2023 के “शार्क टैंक इंडिया सीजन 2” में भी जज के रूप में दिखाई दिए थे। प्रिया डागर नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्ठ नीति सलाहकार है।

Priya Dagar Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है। प्रिया डागर का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, शिक्षा, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Priya Dagar Biography In Hindi प्रिया डागर का जीवन परिचय

नाम प्रिया डागर
निक नेम प्रिया
जन्म तारीख 23 अक्टूबर
जन्म स्थान दिल्ली
उम्र ज्ञात नही
शिक्षा 2005- बैचलर ऑफ़ साइंस 2007- स्नातक 2011- मास्टर ऑफ़ साइंस
स्कूल सैंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली
कॉलेज सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
पेशा नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्ठ नीति सलाहकार
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह की तारीख 7 अप्रैल 2008
उंचाई 5 फिट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला

प्रिया डागर का जन्म Priya Dagar Age, Birth

  • 23 अक्टूबर को दिल्ली में प्रिया डागर का जन्म हुआ था।उनकी उम्र के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इनके पिता का नाम सत्यवीर डागर और मा नाम वीना डागर है। इन्हें एक भाई और एक बहन है। भाई का नाम भाग्य डागर और बहन का नाम चारु स्मिता है।

प्रिया डागर का परिवार Priya Dagar Family

  • पिता का नाम- सत्यवीर डागर
  • मां का नाम- विना डागर
  • भाई का नाम- भाग्य डागर
  • बहन का नाम- चारु स्मिता
Priya Dagar Biography In Hindi
image : Priya Dagar instagram

प्रिया डागर की शिक्षा Priya Dagar Education

  • प्रिया डागर ने अपनी स्कूल की शिक्षा सैंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली से पूरी की है। 2007 में प्रिया ने केलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वर्ष 2011 में प्रिया डागर ने विज्ञान में मास्टर की डिग्री पूरी करने के लिए सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और डिग्री पूरी की।

Priya Dagar Husband

  • वर्ष 2008 के अप्रैल महीने की 7 तारीख को प्रिया डागर ने अमन गुप्ता से शादी की। अमन गुप्ता boAt के सह संस्थापक है। इन दोनों को मीराया और अदा नाम की दो बेटियां हैं।
Priya Dagar Biography In Hindi
Image: Priya Dagar Instagram

प्रिया डागर का करियर

  • वर्ष 2007 में प्रिया डागर ने ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद एनर्जी एंड रिसोर्सेज में काम करना शुरू कर दिया था। यहां पर वह पर्यावरण और ऊर्जा नीति संस्थान में रिसर्च एसोसिएट के रूप में थी।
  • 2010 के मई महीने में प्रिया डागर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, इवांस्टन, इलिनॉइस में शामिल हो गई। प्रिया डागर केलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट में जलवायु परिवर्तन और स्थिरता पर एक शोध सहयोगी के रूप में काम करने के लिए शामिल हो गई थी और 2011 में वहां पर वह पद पर रही थी।
  • वर्ष 2011 में प्रिया ने नई दिल्ली के वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट- टेरी बीसीएसडी में एक सलाहकार के रूप में इस पद पर वर्ष 2013 तक काम किया था।
  • वर्ष 2014 से लेकर 2015 तक प्रिया डागर ने नई दिल्ली में यूरोपीय व्यापार और औद्योगिक केंद्र में एक सेक्टर विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया।
  • वर्ष 2015 से प्रिया डागर नीदरलैंड के साम्राज्य के दूतावास में एक वरिष्ठ निति सलाहकार के रूप में काम कर रही है।

प्रिया डागर संपत्ति Priya Dagar Net Worth

  • प्रिया डागर की संपत्ति के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके पति की नेटवर्थ को हम मान के चलते हैं, फिर भी उनकी संपत्ति लगभग 700 करोड़ रुपए है।

Priya Dagar Instagram

  • प्रिया डागर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है प्रिया डागर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत और अपने डेली लाइफ की तस्वीरे शेयर करती रहती है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके है।

प्रिया डागर से जुड़ी रोचक बातें Priya Dagar Facts In Hindi

  • प्रिया डागर वर्ष 2022 में भारतीय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया शो मे अतिथि के रूप में देखी गई थी। इनके पति अमन गुप्ता इस शो में जज के रूप में थे।
  • प्रिया डागर boAt के सीईओ और सह संस्थापक अमन गुप्ता की पत्नी है।
  • प्रिया डागर नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में कार्यरत है।
  • प्रिया डागर का जन्म 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ था।

FAQ:

कौन है प्रिया डागर?

प्रिया डागर नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्ठ नीति सलाहकार है और बोट कंपनी के सीईओ और सह संस्थापक अमन गुप्ता की पत्नी है।

प्रिया डागर के पति का क्या नाम है?

अमन गुप्ता जो बोट कंपनी के सीईओ सर संस्थापक है।

प्रिया डागर का जन्म कहां हुआ था?

प्रिया डागर का जन्म 23 अक्टूबर दिल्ली में हुआ था।

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Priya Dagar Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Priya Dagar  Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment