Aamna Sharif Biography In Hindi | आमना शरीफ का जीवन परिचय

Aamna Sharif Biography In Hindi, Biography, Age, Family, Facts, Net Worth, Husband, (आमना शरीफ का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, पति, बच्चे, संपत्ति, रोचक बातें )

आमना शरीफ भारतीय खूबसूरत अभिनेत्री में से एक जानी जाती है। जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक तमिल फिल्म से की थी। उन्होंने जंक्शन नाम की फिल्म में अभिनय किया था। यह फ़िल्म 2002 में रिलीज हुई थी। आमना शरीफ ने “कहीं तो होगा” सीरियल में कशिश गरेवाल और “कसौटी जिंदगी की 2” में “कोमालिका चौबे” का किरदार निभाकर अपने अभिनय से प्रसिद्ध हासिल की। आमना शरीफ ने कई सारे लोकप्रिय टेलीविजन के साथ-साथ फिल्मों में भी अभिनय किया जिसमें आओ विश करेें, आलू चाट, जंक्शन, शक्ल पे मत जा जैसी फिल्में शामिल है |

Aamna Sharif Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है, आमना शरीफ का जीवन परिचय, आमना शरीफ कौन है, जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, बॉयफ्रेंड, पति, करियर, संपत्ति रोचक बातों के बारे में।

Aamna Sharif Biography In Hindi आमना शरीफ का जीवन परिचय

नाम आमना शरीफ
निक नेम आमना
जन्म तारीख 16 जुलाई 1981
जन्म स्थान मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र 41 साल (2023)
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल सेंठ ऐनी हाई स्कूल बांद्रा, मुम्बई
कॉलेज ज्ञात नही
धर्म ईस्लाम ( शादी के बाद हिंदू बनी )
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री, मॉडल
डेब्यू फिल्म : जंक्शन ( 2002 ) टेलीविजन : कही तो होंगा ( 2003-2007 )
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पती का नाम अमित कपूर ( निर्माता )
वजन 55 किलो
उंचाई 5 फिट 4 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
संपत्ति लगभग 10 मिलियन डॉलर

कौन है आमना शरीफ Who Is Aamna Sharif

  • आमना शरीफ एक भारतीय अभिनेत्री है, जो हिंदी धारावाहिकोमें और फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। आमना शरीफ एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी। और वह शादी करने के बाद हिंदू बनी।

आमना शरीफ का जन्म Aamna Sharif Age, Birth

  • 16 जुलाई 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में भारतीय अभिनेत्री आमना शरीफ का जन्म हुआ था। आमना शरीफ का पूरा परिवार मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है, जब इनकी शादी हुई तब वह हिंदू बनी और ईनके पति का नाम अमित कपूर है और वह पेशे से एक निर्माता है।

आमना शरीफ का परिवार Aamna Sharif Family

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- ज्ञात नहीं
  • पति का नाम- अमित कपूर

आमना शरीफ की शिक्षा Aamna Sharif Education

  • आमना शरीफ ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंठ ऐनी हाई स्कूल बांद्रा, मुंबई से पूरी की है। आमना शरीफ ने कॉलेज की पढ़ाई के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है रिपोर्ट के मुताबिक आमना शरीफ जब कॉलेज कि दूसरे साल की पढ़ाई पूरी कर रही थी। तभी से उन्हें बड़े-बड़े ब्रांडो के मॉडलिंग करने का मौका मिला था।

आमना शरीफ के पति Aamna Sharif Husband

  • आमना शरीफ की शादी हो चुकी है। इनके पति का नाम अमित कपूर है और वह फिल्म निर्माता है। इन्होंने अपनी शादी 27 दिसंबर 2013 को की थी।

आमना शरीफ का करियर

  • आमना शरीफ जब कॉलेज की दूसरे वर्ष की पढ़ाई पूरी कर रही थी। तभी से उन्हें कुछ ब्रांडो में मॉडलिंग करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो से की थी। उन्होंने उस म्यूजिक वीडियो में राजीव खंडेलवाल के साथ कशिश सिन्हा का किरदार निभाया था।
Aamna Sharif Biography In Hindi
आमना शरीफ कही तो होंगा सीरियल में
  • वर्ष 2012 में आमना शरीफ ने “होंगे जुदा ना हम” नाम के सीरियल में “मुस्कान मिश्रा” का किरदार निभाया था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दिखाई गई थी।
  • आमना शरीफ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत “जंक्शन” नाम की तमिल फिल्म से की थी। यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी। इसके बाद आमना शरीफ को “कहीं तो होगा’ सीरियल में “मुस्कान दुग्गल” कि किरदार में देखा गया था
  • वर्ष 2009 में आमना शरीफ ने बॉलीवुड की “आलू चाट” नाम की फ़िल्म में अभिनय करके डेब्यू किया। इसके बाद इसी वर्ष उन्होंने “आओ विश करें” फिल्म में अभिनय किया ।
  • वर्ष 2012 में हम “होंगे जुदा ना हम” नाम की सीरियल में वापसी कर ली। वर्ष 2019 में आमना शरीफ ने कसौटी जिंदगी की नाम की सीरियल में हिना खान के स्थान पर कोमोलिका बसु का रोल निभाया था और यह सीरियल स्टार प्लस पर दिखाई गई थी।
  • आमना शरीफ बड़े बड़े ब्रांडों की एक ब्रांड एंबेसडर भी है, जिसमें क्रिएटिव, ड्रेसलाइन, स्वीट ड्रीम्स, भारतप्लाजा शामिल है।

आमना शरीफ की फिल्में Aamna Sharif Movies

वर्ष फिल्म किरदार
2002 जंक्शन जेनिफर
2009 आलू चाट, आओ विश करें मितिका
2011 शक्ल पे मत जा   Diana
2014 एक विलन सुलोचना
2021 रूही N/A

आमना शरीफ की टीवी सीरियल Aamna Sharif Serials

वर्ष सीरियल
2003 में कहीं तो होगा
2001 कसौटी जिंदगी की
2004 कुमकुम एक प्यारा सा बंधन
2005 काव्यांजलि
2006 करम अपना अपना
2012 होंगे जुदा ना हम
2013 एक थी नायिका
2019 कसौटी जिंदगी की

आमना शरीफ की म्यूजिक वीडियो Aamna Sharif Music Video

वर्ष म्यूजिक वीडियो
2001 दिल का आलम
2002 यह किसने जादू किया, चलने लगी है हवाएं, नींदों में ख्वाबों का, मुझको पिया की याद सताए
2005 लामसेलू सुरा

आमना शरीफ के अवॉर्ड्स Aamna Sharif Awards

वर्ष अवार्ड्स
2004 चौथा इंडियन टेली अवॉर्ड्स
2005 पांचवा इंडियन टेली अवॉर्ड्स
2006 छठवां इंडियन टेली अवॉर्ड्स
2013 लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स

Aamna Sharif Height & Look

वजन 5 फिट 4 इंच
उंचाई 57 किलो
ऑंखो का रंग काला
बालो का रंग काला
Aamna Sharif Biography In Hindi
image : Aamna Sharif instagram

आमना शरीफ की पसंदीदा चीजें

पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्री काजल अग्रवाल
पसंदीदा रंग सफेद, काला, गुलाबी
पसंदीदा स्थान न्यूयॉर्क, मलेशिया, दुबई
पसंदीदा खाना न्यूयॉर्क, मलेशिया, दुबई
शौक यात्रा करना

आमना शरीफ की संपत्ति Aamna Sharif Net Worth

  • आमना शरीफ की कमाई के स्त्रोत सीरियल के अलावा कुछ ब्रांड कंपनियां भी है। जिनसे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। रिपोर्ट के मुताबिक आमना शरीफ की संपत्ति लगभग 5 से 6 मिलियन डॉलर बताई गई है। आमना शरीफ एक महीने का लगभग 10 से 15 लाख रुपए कमा लेती है।

आमना शरीफ से जुड़ी रोचक बातें Aamna Sharif Facts In Hindi

  • आमना शरीफ भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय करती है। आमना शरीफ का जन्म 16 जुलाई 1982 को मुंबई में हुआ था और यह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी। शादी के बाद वह हिंदू बन गई, इनके पति का नाम अमित कपूर है जो एक निर्माता है।
  • आमना शरीफ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत “जी जंक्शन” नाम की तमिल फिल्म से की थी। ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी।
  • आमना शरीफ ने वर्ष 2003 में “कहीं तो होगा” नाम की धारावाहिक में अभिनय करके अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।
  • आमना शरीफ जब कॉलेज के दूसरे साल की पढ़ाई पूरी कर रही थी, तब उन्हें कई ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करने का प्रस्ताव मिला था।
  • आमना शरीफ क्रिएटिव, ड्रेसलाइन और भारतप्लाजा जैसे बड़े बड़े ब्रांडों की ब्रांड एंबेसडर है।
  • आमना शरीफ बचपन से एक्रोफोबिक नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं।

FAQ:

आमना शरीफ कौन है?

आमना शरीफ भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, हिंदी धारावाहिको में और फिल्मों में अभिनय करती है

आमना शरीफ का जन्म कब और कहां हुआ था?

आमना शरीफ का जन्म 16 जुलाई 1982 को मुंबई में हुआ था

आमना शरीफ के पति का नाम क्या है?

अमित कपूर निर्माता

आमना शरीफ की बेटे का नाम क्या है?

अरैन कपूर ( 2 सितंबर 2015 )

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Aamna Sharif Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Aamna Sharif Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”

 

Leave a Comment