Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi | अनुभव सिंह बस्सी का जीवन परिचय

Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi, Age, Birth, Education, family, Biography, Facts, ( अनुभव सिंह बस्सी का जीवन परिचय, परिवार, शिक्षा, करियर, जीवनी, रोचक बाते )    

 

 

दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कई सारे लोगों ने अपना नाम कमाया है। लोगों के दिलों के अंदर अपनी जगह बनाई है। दोस्तों आपने यूट्यूब में कॉमेडी वीडियो तो देखे होंगे। हमारे देश में कई सारे ऐसे स्टैंड अप कॉमेडियन रह चुके हैं, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया है। उनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। दोस्तों आज हम एक ऐसे यूट्यूबर के बारे मे आपको बताएंगे जिनकी वीडियो को आपने देखा ही होगा। मैं बात कर रहा हूं यूट्यूबर अनुभव सिंह बस्सी के बारे में। Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले हैं, कौन है अनुभव सिंह बस्सी, अनुभव सिंह का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और रोचक बातों के बारे में।

Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi अनुभव सिंह बस्सी का जीवन परिचय

नाम अनुभव सिंह बस्सी
निक नेम बस्सी
जन्म तारीख 9 जनवरी 1991
जन्म स्थान मेरठ, उत्तरप्रदेश
उम्र 32 साल
शिक्षा LLB
स्कूल दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ, उत्तरप्रदेश
विश्वविद्यालय राम मनोहर लोहिया राष्ट्रिय विधि विश्वविद्यालय
धर्म हिन्दू
राशी मकर राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा स्टैंड अप कॉमेडियन और यूटूबर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

कौन है अनुभव सिंह बस्सी Who Is Anubhav Singh Bassi

  • अनुभव सिंह बस्सी एक यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडीयन है। इनकी वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है। अनुभव सिंह बस्सी की ज्यादातर पहचान उनकी यूट्यूब वीडियो “वैक्सिंग”, “धोखाधड़ी” और “हॉस्टल” जैसी वीडियो से होती है। अनुभव सिंह बस्सी की वीडियो लाखों की संख्या में देखा जाता है। इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

अनुभव सिंह बस्सी का जन्म

  • 9 जनवरी 1991 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में यूट्यूबर और स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का जन्म हुआ था। इनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।इन्हें एक छोटी बहन है, जिसका नाम रुचि अनिरुद्ध सिंह है। और वह पेशे से एक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी है।

अनुभव सिंह बस्सी के शिक्षा

  • अनुभव सिंह बस्सी ने अपने स्कूल की शिक्षा दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने एलएलबी किया है। एलएलबी करने के लिए उन्होंने राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय फैजाबाद, उत्तर प्रदेश में दाखिला लिया था। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बना लिया था। जिसके लिए वह तैयारी करने लग गए थे, लेकिन वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए।

अनुभव सिंह बस्सी का परिवार

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- रुचि अनिरुद्ध सिंह

अनुभव सिंह बस्सी स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में

  • अनुभव सिंह बस्सी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने जीवन में कुछ नया करना चाहते थे। उन्हें कई जगह पर अपने हाथ आजमाने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के रूप में की थी। इसके बाद एक फास्ट फूड रेस्तरां का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन वह बिजनेस भी चल नहीं सका।
Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi
Image: Anubhav Singh Bassi Instagram
  • बिजनेस नहीं चल पाने पर उन्होंने लॉ फर्म में नौकरी करना शुरू कर दी। जब वह नौकरी कर रहे थे तब उन्हें यह पूरी तरह एहसास हुआ कि वह इस नौकरी के लिए नहीं बने हैं। जब उन्हें खाली समय मिल जाता तब वह ओपन माइक पर जाया करते थे।
  • वर्ष 2017 में अनुभव सिंह ने “कैनवस लाफ क्लब” में होने वाले एक ओपन माइक के बारे में जानकारी निकाlली और वहां पर वह प्रदर्शन करने के लिए चले गए। जब लोगों ने उन्हें पूछा कि क्या उनके पास कोई स्क्रिप्ट है तब उन्होंने जवाब दिया।

         “Apni bezzati kar hi lenge”

  • अनुभव सिंह के सेट को दर्शकों ने पसंद तो किया ही, साथ ही उनके आयोजकों ने भी उन्हें काफी पसंद किया और अगले दिन प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

अनुभव सिंह बस्सी का यूट्यूब करियर

  • अनुभव सिंह बस्सी ने वर्ष 2019 में धोखाधड़ी नाम का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया इनके चाल पर अभी तक 70 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है यह वीडियो जब उन्होंने डाला था तब यह तुरंत ही वायरल हो गया था और अनुभव सिंह बस्सी उस समय रातों-रात स्टार बन कर सामने आए थे
  • अनुभव सिंह बस्सी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह इस वीडियो को अपलोड कर रहे थे तब उन्होंने सोचा था, कि अगर इस वीडियो को लगभग 5 मिलियन बार देखा जाएगा तो मुझे यह लगेगा कि मैंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कुछ हासिल कर लिया है। और इस वीडियो को 1 दिन में एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था और इसके बाद 4 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को देखा था तब उन्होंने इसे देखना बंद कर दिया।

अनुभव सिंह बस्सी की उपलब्धियां

  • अनुभव सिंह बस्सी के युटुब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर होने पर उन्हें यूट्यूब की ओर से यूट्यूब गोल्डन बटन मिल चुका है। 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

अनुभव सिंह बस्सी से जुड़ी रोचक बातें

  • अनुभव सिंह बस्सी का जन्म 9 जनवरी 1991 को मेरठ में हुआ था
  • अनुभव सिंह बस्सी एक स्टैंड अप कॉमेडियन और युटुबर है
  • अनुभव सिंह बस्सी के यूट्यूब चैनल पर ज्यादा वीडियो अपलोड नहीं है और ना ही जाओ अधिकतर वीडियो बनाकर अपलोड करते हुए
  • उनके चैनल पर सिर्फ 4 स्टैंड अप वीडियो मौजूद है। जग्गू ने एक इंटरव्यू में पूछे एक सवाल पूछा था आप अपने चैनल पर ज्यादा वीडियो अपलोड क्यों नहीं करते तो उसने जवाब दिया कि मेरे लिए कंटेंट डिवेलप करने के लिए मुझे लाइव ऑडियो चाहिए इसके बिना हम कभी यह नहीं जान पाएंगे चुटकुले वास्तव में मजेदार है या नहीं।
  • अनुभव सिंह बस्सी स्टैंड अप कॉमेडियन बनने के लिए मेहनत कर रहे थे, तब वह अपना आदर्श अनुभव जाकिर खान को मानते थे।
  • अनुभव सिंह बस्सी ने बताया कि और उन्होंने करीब 25 से ज्यादा शहरों का दौरा किया है।

FAQ:

अनुभव सिंह बस्सी कौन है?

अनुभव सिंह बस्सी स्टैंड अप कॉमेडियन और युटुबर है।

अनुभव सिंह बस्सी का जन्म कहां हुआ था?

मेरठ, उत्तर प्रदेश

क्या अनुभव सिंह शराब पीते हैं?

हाँ

ये भी पढे:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Anubhav Singh Bassi Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment