Avani Chaturvedi Biography In Hindi | अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय

Avani Chaturvedi Biography In Hindi, Biography, Age, Birthday, Education, Family ( अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें, करियर ) दोस्तों हमारे देश में ऐसे कई सारी महिलाएं जिन्होंने अपने हुनर से पूरे देश में नाम रोशन किया है। आज के समय में हमारे देश की महिलाएं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति रह चुकी हैं। अब हम आपको एक ऐसे महीला के बारे में बताएंगे भारतीय वायुसेना मे रहकर एक लड़ाकू विमान मिग-21 को उड़ाया है। जिससे हर तरफ इस महिला फाइटर पायलट की चर्चा हो रही है उनका नाम पायलट अवनी चतुर्वेदी है। Avani Chaturvedi Biography In Hindi इस लेख में आप जाने वाले हैं अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Avani Chaturvedi Biography In Hindi अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय

नाम अवनि चतुर्वेदी
निक नेम अवनी
जन्म तारीख 27 अक्टूम्बर 1993
जन्म स्थान रीवा, मध्य प्रदेश
उम्र 30 साल
शिक्षा बी. टेक
स्कूल आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल, देओल
विश्वविद्यालय वनस्थली विश्वविद्यालय
धर्म हिन्दू
राशी ब्राह्मण राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा पायलट
वैवाहिक स्थिति विवाहित

कौन है अवनी चतुर्वेदी Who Is Avani Chaturvedi

  • अवनी चतुर्वेदी एक भारतीय महिला पायलट है। जिन्होंने हाल ही में फाइटर जेट उड़ान भरकर भारत देश की महिलाओं की शान बन चुकी है। अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी है और उसे पूरा भी किया है। अवनी चतुर्वेदी ने मिग-21 लड़ाकू विमान को खुले आसमान में उड़ा कर अपना नाम रोशन किया है।

अवनी चतुर्वेदी का जन्म Avani Chaturvedi Date Of Birth

  • 27 अक्टूबर 1993 को मध्य प्रदेश के रीवा शहर में अवनी चतुर्वेदी का जन्म हुआ था। उनके पिता जी का नाम दिनकर चतुर्वेदी है जो जल संसाधन विभाग में एक इंजीनियर के रूप में कार्यरत है और ईनकी मां एक हाउसवाइफ है। उनका नाम ज्ञात नहीं है और इनका एक बड़ा भाई है जो सेना में एक अधिकारी है।

अवनी चतुर्वेदी की शिक्षा Avani Chaturvedi Education

  • अवनि ने अपने स्कूल की शिक्षा मध्य प्रदेश के देओल के आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए वो राजस्थान चली गई। वहां से उन्होंने वनस्थली से बी. टेक. किया है। वर्ष 2014 में कोलंबस फ्लाइंग क्लब जॉइन किया था और उन्हें हैदराबाद वायुसेना अकादमी से ट्रेनिंग लेने के लिए चुना गया था।
  • वर्ष 2015 में भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा 5 साल के प्रयोग के रूप में महिलाओं को वायुसेना में अनुमति देने का फैसला लिया था। इसके बाद अवनी चतुर्वेदी ने सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में अपना वायुसेना का प्रशिक्षण पूरा किया ट्रेनिंग लेने के बाद अवनी चतुर्वेदी ने वर्ष 2016 में एक लड़ाकू विमान पायलट के रूप में उभर कर सामने आई।

अवनी चतुर्वेदी का परिवार Avani Chaturvedi Family

  • पिता का नाम- दिनकर चतुर्वेदी
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- ज्ञात नहीं
  • पति का नाम- विनीत चिकारा

Avani Chaturvedi Husband

  • अवनी चतुर्वेदी ने विनीत चिकारा नाम के शख्स से शादी की है और वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट के रूप में कार्यरत है।

अवनी चतुर्वेदी की उपलब्धियां

  • वर्ष 2016 में अवनी चतुर्वेदी ने हैदराबाद के वायु सेना प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। और एक लड़ाकू विमान पायलट बनी है।
  • अवनी चतुर्वेदी ने अपनी 24 साल की उम्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त की थी। उन्होंने मिग-21 नाम का विमान की उड़ान भरी थी और ऐसा करने वाली वह एक भारतीय पहली महिला पायलट बनी है।

भारतीय वायुसेना में अन्य महिलाएं

  • अवनी चतुर्वेदी के अलावा हमारे देश में मोहना सिंह और भावना कांत नाम की महिलाएं जो वायुसेना में पायलट बनकर महिलाओं की एक रोल मॉडल बनी है। वैसे देखा जाए तो वायुसेना में कई सारे पदों पर करीब 1500 से ज्यादा महिलाएं ड्यूटी कर रही है। लेकिन इन 3 महिलाओं ने अपना कदम एक अलग ही दिशा में कदम रखकर इतिहास लिख दिया है। इससे पहले महिलाएं लड़ाकू विमान नहीं चलाती थी। वर्ष 1991 में महिलाओं ने ट्रांसपोर्ट और हेलीकॉप्टर के उपयोग किए जाने वाले विमान उड़ाना शुरू कर दिए थे।
Avani Chaturvedi Biography In Hindi
Image: Avani Chaturvedi Instagram

Avani Chaturvedi Salary

  • अवनी चतुर्वेदी की सैलरी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि पायलट की सैलरी लाखों रुपए में बताई जाती है।

अवनी चतुर्वेदी से जुड़ी रोचक बातें

  • अवनी चतुर्वेदी को बचपन से वायुसेना में काफी दिलचस्पी रही है और उनका सपना भी था, कि वह एक पायलट बनेगी।
  • अवनी चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट है।
  • अवनी चतुर्वेदी ने मिग-21 बायसन नाम के विमान को उड़ा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है।
  • अवनी चतुर्वेदी जोधपुर स्थित एक sukhoi-30 फाइटर पायलट है।
  • अवनी चतुर्वेदी का जन्म 27 अक्टूबर 1993 को मध्य प्रदेश के रीवा शहर में हुआ था।

FAQ:

अवनी चतुर्वेदी कौन है?

अवनी चतुर्वेदी एक भारतीय महिला लड़ाकू विमान पायलट है

अवनी चतुर्वेदी के पति का नाम क्या है?

विनीता चिकारा

अवनी चतुर्वेदी की उम्र कितनी है?

30 साल 2023 के हिसाब से

अवनी चतुर्वेदी के पिता का नाम क्या है?

दिनकर चतुर्वेदी

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Avani Chaturvedi Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Avani Chaturvedi Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|
                                   

Leave a Comment