Chhavi Pandey Biography In Hindi | छवी पांडे का जीवन परिचय

Chhavi Pandey Biography In Hindi,  Chhavi Pandey Instagram, Age, Birth, Education, Career, TV Shows, Fact, Net worth, ( छवी पांडे का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, रोचक बातें)  

 

छवी पांडे भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिको में अभिनय करती है। छवि पांडे ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के रूप में की थी। उन्होंने वर्ष 2008 में “इंडियाज गॉट टैलेंट” शो से की थी। इस शो में वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस शो की जज अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे थी। जिन्होंने छवि पांडे को एक्टिंग करने की सलाह दी थी। छवी पांडे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में “तेरी मेरी लव स्टोरी” नाम के धारावाहिक से की थी। आज के समय में छवि पांडे अनुपमा सीरियल में माया का रोल के लिए जानी जा रही है। जिनसे हर तरफ उनकी काफी चर्चा हो रही है। Chhavi Pandey Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है, छवी पांडे कौन है, छवी पांडे का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर, टेलीविजन, रोचक बातों के बारे में।

Chhavi Pandey Biography In Hindi छवी पांडे का जीवन परिचय

नाम छवी पांडे
निक नेम छवी
जन्म तारीख 18 जुलाई 1994
जन्म स्थान पटना, बिहार
उम्र 29 साल
शिक्षा स्नातक
स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, पटना
कॉलेज मगध महिला कॉलेज
धर्म हिन्दू
राशी ज्ञात नही
नागरिकता भारतीय
पेशा टेलीविजन अभिनेत्री और सिंगर
डेब्यू टेलीविजन : इंडियाज गॉट टैलेंट ( 2008 ) तेरी मेरी लव स्टोरी ( 2012 ) फिल्म : बिदेशिया ( 2012 )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

छवी पांडे कौन है Who Is Chhavi Pandey

  • छवी पांडे भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में एक सिंगर के रूप में की थी। छवी पांडे ने भोजपुरी फिल्म “बीदेशिया” में भी अभिनय किया है और यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। हाल ही में छवी पांडे “अनुपमा” सीरियल में “माया” का किरदार निभाने वाली है और अनुपमा सीरियल काफी देखी जाने वाली सीरियल है।

छवी पांडे का जन्म Chhavi Pandey Birth

  • 8 जुलाई 1994 को बिहार की राजधानी पटना शहर में भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और गायिका छवि पांडे का जन्म हुआ था। इनके पिता उमेश पांडे और माँ का नाम गीता पांडे है।

छवि पांडे की शिक्षा Chhavi Pandey Education

  • छवी पांडे ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पटना के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से पूरी की है इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए मगध महिला कॉलेज में दाखिला लिया था

छवी पांडे का परिवार Chhavi Pandey Family

  • पिता का नाम- उमेश पांडे
  • मां का नाम- गीता पांडे
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- रश्मि पांडे
  • पति का नाम- ज्ञात नहीं
  • बॉयफ्रेंड- प्रचीन चौहान

Chhavi Pandey Husband Name

  • छवी पांडे की शादी नहीं हुई है, लेकिन वह प्रचीन चौहान के साथ रिलेशनशिप में थी। प्रचीन चौहान एक टेलीविजन अभिनेता है। इन दोनों का रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चल सका और यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

छवी पांडे का करियर

  • छवी पांडे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत “तेरी मेरी लव स्टोरी” से की थी। यह सीरियल वर्ष 2012 में दिखाई गई थी। इस सीरियल में उन्होंने डॉ. स्मिता कुमारी बंसल का किरदार निभाया था। इससे पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में एक सिंगर के रूप में की थी। छवि पांडे ने “इंडियाज गॉट टैलेंट शो” मे देखी गई थी। इस शो के अंदर वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी और इस शो की जज बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे थी और उन्होंने छवी पांडे को अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह दी थी।
Chhavi Pandey Biography In Hindi
Image: chhavi pandey instagram
  • सोनाली बेंद्रे की सलाह देने के बाद छवी पांडे ने फिल्म के लिए कई शो में ऑडिशन देना शुरू कर दिया था और उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई। छवि पांडे को “बीदेशिया” नाम की भोजपुरी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म के अंदर भोजपुरी स्टार निरहुआ थे, जिनके साथ उन्होंने किरदार निभाया था। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।
  • वर्ष 2011 में छवी पांडे “सजदे तेरे प्यार में” नाम की सीरियल में एक अदाकारा के रूप में दिखाई दी थी। छवि पांडे ने कई धारावाहिकों में अभिनय किया, जिसमें यह आशिकी, बंधन, सिलसिला प्यार का, काल भैरव रहस्य शामिल है।

Chhavi Pandey Serials

  • 2008 इंडियाज गॉट टैलेंट
  • 2012 तेरी मेरी लव स्टोरी 
  • 2013 एक बूंद इश्क 
  • 2014 यह आशिकी 
  • 2015- बंधन सारी उमर हमें संग रहना है 
  • 2016- सिलसिला प्यार का 
  • 2017- शौर्य वीर एकलव्य की गाथा 
  • 2017-18- काल भैरव रहस्य 
  • 2018-19- लेडीज स्पेशल 
  • 2019- अपना न्यूज़ आएगा 
  • 2019- नमो 
  • 2020- तेरा क्या होगा आलिया 
  • 2020-21- प्रेम बंधन 
  • 2021-22- शुभ लाभ आपके घर में
  • 2023 प्रेजेंट- अनुपमा 

Chhavi Pandey Anupama

  • हाल ही में छवि पांडे अनुपमा सीरियल में “माया” के किरदार में दिखने वाली है। अनुपमा सीरियल को देखने वाले दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरियल में छोटी अनु की माताजी का किरदार निभाने वाली है छवी पांडे।

छवी पांडे बनना चाहती थी सिंगर

  • अनुपमा में “माया” का किरदार निभाने वाली छवी पांडे बनना चाहती थी सिंगर और बन गई अभिनेत्री। छवी पांडे ने कई धारावाहिकों में अभिनय किया है। जिसमें बंधन, यह है आशिकी, एक बूंद इश्क, काल भैरव रहस्य, सिलसिला प्यार का, जैसे टीवी सीरियल शामिल है। वह लंबे समय से इंडस्ट्री में बनी है।

छवी पांडे करती थी सरकारी नौकरी

  • छवी पांडे बिहार की रहने वाली है और अपनी स्कूल, कॉलेज की पढ़ाई पटना से पूरी की है। बचपन से उन्हें एक सिंगर बनना था, जिसके लिए वह सिंगिंग कंपटीशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी। एक प्रोग्राम में छवी पांडे अपना गाने का प्रदर्शन दिखा रही थी तब उन्हें राजद के नेता लालू प्रसाद यादव ने देखा और उनकी आवाज से काफी प्रभावित हुए और उन्हें सरकारी नौकरी दिला दी। छवि का बचपन से एक सपना था, की वह ग्लैमर की दुनिया में कदम रखे और उनके पिताजी भी एक सिंगर बनते देखना चाहते थे।

छवी पांडे नेटवर्थ Chhavi Pandey Net Worth

  • कुल संपत्ति- 5 मिलियन डॉलर

Chhavi Pandey Instagram

  • छवी पांडे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाख 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके है। छवी पांडे इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रियल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती है। हम इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक नीचे दे रहे है। आप इनकी खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं।
  • छवि पांडे इंस्टाग्राम- Click Here

छवी पांडे से जुड़ी रोचक बातें Chhavi Pandey Facts In Hindi

  • छवि पांडे का जन्म 18 जुलाई 1994 को बिहार की राजधानी पटना शहर में हुआ था।
  • छवी पांडे को बचपन से सिंगर बनने का शौक रहा है, लेकिन उनकी पहचान एक टेलीविजन अभिनेत्री के रूप में होती है।
  • छवी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत “इंडिया गोट टैलेंट” वर्ष 2008 में एक सिंगर के रूप में की थी।
  • “इंडियाज गॉट टैलेंट शो” अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जज थी और उन्होंने छवि पांडे को अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह दी थी। जिनकी सलाह देने पर उन्होंने कई फिल्मों और सीरियलों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। छवी पांडे बीदेशिया नाम की भोजपुरी फिल्म में भी अभिनय कर चुकी है, इस फिल्म के अंदर भोजपुरी अभिनेता निरहुआ भी थे।
  • छवी पांडे को बिहार का लिट्टी छोटा खाना बहुत ही पसंद है।
  • छवी पांडे सरकारी नौकरी भी कर चुकी है, उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया है और पूरी तरह अभिनय के क्षेत्र में करीयर बनाने का मन बना लिया है।

FAQ:

छवी पांडे की उम्र कितनी है ?

29 साल

छवी पांडे के पिता का नाम क्या है ?

उमेश पांडे

छवी पांडे कहां की रहने वाली है ?

पटना, बिहार ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Chhavi Pandey Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Chhavi Pandey Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment