Huma Qureshi Biography In Hindi | हुमा कुरैशी का जीवन परिचय

Huma Qureshi Biography In Hindi, Age, Birth, Education, Family, Net Worth (हुमा कुरैशी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातें)    

दोस्तों आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सारी हस्तीया हैं। जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के हुनर से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अभिनेता और अभिनेत्रियों की एक्टिंग देख कर लोग अपना हीरो मान लेते हैं। कुछ ऐसे ही अभिनेत्रीयों में से एक है हुमा कुरेशी। हुमा कुरैशी ने “गैंग्स आफ वासेपुर भाग 1 में सहायक भूमिका निभा के अपने करियर की शुरुआत की थी और आज के समय में हुमा कुरेशी बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री में से एक है।

Huma Qureshi Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है। हुमा कुरैशी का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, फिल्मी करियर, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Huma Qureshi Biography In Hindi हुमा कुरैशी का जीवन परिचय

नाम हुमा कुरैशी
निक नेम हुमा
जन्म तारीख 28 जुलाई 1986
जन्म स्थान नई दिल्ली
उम्र 37 साल
शिक्षा स्नातक
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
धर्म ईस्लाम
नागरिकता भारतीय
पेशा मॉडल, अभिनेत्री
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
उंचाई 5 फिट 7 इंच
वजन 64 किलो
आँखों का रंग काला
बालो का रंग हल्का भूरा

कौन है हुमा कुरैशी Who Is Huma Qureshi

  • हुमा कुरैशी भारतीय अभिनेत्री मॉडल है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करती है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत “गैंग्स ऑफ वासेपुर” नाम की क्राइम ड्रामा में सहायक भूमिका निभाकर की थी। यह फिल्म और 2012 में रिलीज हुई थी। आज के समय में हुमा कुरैशी काफी चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल है। इनके फैंस फॉलोइंग लाखों की संख्या में है।

हुमा कुरैशी का जन्म Huma Qureshi Age, Birth

  • 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में हुमा कुरैशी का जन्म हुआ था। हुमा कुरैशी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है।इनकी पिता का नाम सलीम कुरेशी और मां का नाम अमीना कुरेशी है। इनके पिता जी दिल्ली से और मां कश्मीर से है। हुमा कुरैशी को साकिब सलीम, नीम कुरैशी और हसीन कुरेशी नाम के तीन भाई है। तीन भाइयों में से एक साकिब सलीम एक अभिनेता है।

हुमा कुरैशी की शिक्षा Huma Qureshi Education

  • हुमा कुरैशी ने गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में ग्रेजुएशन किया है। इन्होंने अपनी पढ़ाई ऑनर्स के साथ पूरी की। हुमा कुरैशी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक थिएटर ग्रुप से जुड़ गई और वहां पर वह कुछ समय तक काम करने लगी थी। इसके बाद हुमा मुंबई चली गई।

हुमा कुरैशी के पति Huma Qureshi Husband

  • हुमा कुरैशी कि शादी नहीं हुई है। लेकिन वह मुदस्सर अजीज के साथ रिश्ते में रही है, जो एक भारतीय निर्देशक और लेखक है।

हुमा कुरैशी का करियर

हुमा कुरैशी विज्ञापनों में

  • हुमा कुरैशी को बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना था। जिसके लिए वह मुंबई चली गई। वर्ष 2008 में उन्होंने फिल्म भूमिका के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिए थे और उन्हें सफलता भी मिली। हुमा कुरैशी का सिलेक्शन “जंक्शन” फिल्म के लिए हुआ था लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई।
  • हुमा कुरैशी ने विज्ञापन के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया था और उन्हें इस काम का फायदा भी मिला। उन्हें हिंदुस्तान युनिलीवर के साथ 2 वर्षों के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का सौभाग्य मिला।
  • हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान के साथ सैमसंग मोबाइल और शाहरुख खान के साथ नैरोलैक कंपनियों के साथ विज्ञापनों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई सारे उत्पादक कंपनियों का प्रचार किया जिसमें वीटा मेरी, मेडरमा क्रीम, सफोला तेल और नाशपाती साबुन और अन्य कई कंपनियां शामिल है।
  • हुमा कुरैशी की जब सैमसंग मोबाइल के विज्ञापन की शूटिंग कर रही थी। तब उनको अनुराग कश्यप ने देखा था। अनुराग कश्यप उनके अभिनय से काफी प्रभावित हुए थे। रउन्होंने हुमा को यह वचन भी दिया था, कि वह अपनी फिल्म में उनको काम देंगे और उन्होंने इस वादे को भी निभाया और हुमा कुरैशी को तीन फिल्मों के सौदे में सिग्नेचर किया।।

हुमा कुरैशी का फिल्मी करियर

  • वर्ष 2012 में सबसे चर्चित क्राइम ड्रामा “गैंग्स आफ वासेपुर पार्ट वन” में हुमा कुरैशी ने सहायक भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। यह क्राइम ड्रामा काफी हिट भी साबित हुआ था। जिससे हुमा कुरेशी सुर्खियों में आई थीं। इस फिल्म में अभिनय करने के बाद हुमा कुरैशी को “बॉलीवुड के टॉप टेन डेब्यू टेंट्स” (पुरुष और महिला)वार्षिक सूची में तीसरा स्थान मिला था।
Huma Qureshi Biography In Hindi
image : Huma Qureshi instagram
  • गैंग्स आफ वासेपुर का पहला भाग सफल होने के बाद इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ। गैंगस आफ वासेपुर पार्ट 2 में हुमा कुरैशी को मोहसिना नाम का किरदार निभाने को मिला और यह फिल्म भी काफी सुपरहिट साबित हुई थी।
  • हुमा कुरैशी के अभिनय के किरदार से अनुराग कश्यप काफी आकर्षित हुए थे। उन्होंने हुमा को तीन फिल्मों में काम देने का वादा दिया था और इस वादे को भी उन्होंने निभाया। उन्हें “लव शव ते चिकन खुराना” एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम दीया। इसके बाद वर्ष 2013 में “एक थी डायन” फिल्म में एक चुड़ैल का किरदार मिला था। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, इमरान हाशमी और कल्की कोचलीन जैसे हस्तियां थी।
  • वर्ष 2014 में हुमा कुरैशी ने डेढ़ इश्किया नाम की ब्लैक कॉमेडी फिल्में अभिनय किया और यह फिल्म 2010 की फिल्म इश्किया का अगला भाग था इस फिल्म में माधुरी दीक्षित नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी सा कलाकार के रूप में थे
  • वर्ष 2015 में हुमा कुरेशी, वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ “बदलापुर” फिल्म में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में हुमा कुरेशी को एक वेश्या का किरदार निभाने को मिला था।
  • जबलपुर 2016 में हुमा कुरैशी ने “वाइट” नाम की मलयालम फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने रोशनी मिनन का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2017 में हुमा कुरैशी को अक्षय कुमार के साथ “जॉली एलएलबी 2” में अभिनय करने का मौका मिला था। इसी साल में उन्होंने हॉलीवुड की “वायसराय हाउस” नाम की फिल्म में आलिया नाम का किरदार निभाया था।
  • तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी हुमा कुरैशी ने अपना अभीनय किया है। उन्होंने “काला” नाम की फिल्म में रजनीकांत के साथ अभिनय किया और यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।
  • साल 2018 में हुमा कुरैशी इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज रियलिटी शो में एक जज के रूप में भी दिखाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने लिला (2019) नाम की वेब सीरीज में शालिनी और उपनिषद गंगा ( 2012) में पूंडलीक की पत्नी का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2022 में “मिथ्या” नाम की वेब सीरीज में में जूही अधिकारी का किरदार नीभाया था, और इसी साल उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में दिलरुबा का किरदार निभाया था।

Huma Qureshi Movies

वर्ष (year) फिल्म (Film) किरदार (Roll)
2012 गैंग्स ऑफ़ वासेपुर – पार्ट 1 मोहसिना
2012 गैंग्स ऑफ़ वासेपुर – पार्ट 2 मोहसिना
2012 लव शव ते चिकन खुराना हरमन
2013 एक थी डायन तमारा
2013 shorts सुजाता
2013 डी-डे जोया रहमान
2014 डेढ़ इश्किया मुनिया
2015 बदलापुर झिमली
2015 हाइवे महालक्ष्मी
2015 X: Past Is Present वीणा
2016 वाइट रोशनी मेनन
2017 एक दोपहर रैना
2017 जॉली एलएलबी 2 पुष्पा पाण्डे
2017 viceroy’s house आलिया
2017 Dobaara: See Your Evil नताशा मर्चेंट
2018 काला जरीना
2020 घूमकेतु ज्ञात नहीं
2021 army of the dead गीता
2021 बेल बॉटम अदीला रहमान
2022 वलीमाई सोफिया
2022 गंगूबाई काठियावाड़ी दिलरुबा
2022 डबल एक्सएल राजश्री त्रिवेदी
2022 मोनिका, ओ माय डार्लिंग मोनिका मचाडो
2023 टैरलैडैगर तरला दलाल

Huma Qureshi Serials

वर्ष सीरियल किरदार
2012 उपनिषद गंगा पूंडलिक की पत्नी ( नती हुसैनी )
2018 इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज जज
2019 लीला (web series) शालिनी
2021 महारानी (web series) रानी भारती
2021 फिट फैब फिस्ट होस्ट
2022 मिथ्या (web series) जूही अधिकारी

Huma Qureshi Music Video

वर्ष म्यूजिक वीडियो
2014 मीट्टी की खुशबू
2016 तुम्हे दिल्लगी

Huma Qureshi Awards 

वर्ष पुरस्कार कैटेगरी
2012 बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स सर्वाधिक मनोरंजक अभिनेता (फ़िल्म) पदार्पण—महिला
2012 दक्षिण अफ्रीकी फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार वर्ष की पहली अभिनेत्री-महिला
2012 इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस विशेष उल्लेख
2015 स्टारडस्ट पुरस्कार निर्णायक सहायक प्रदर्शन-महिला
2021 2021 फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

हुमा कुरैशी की संपत्ति Huma Qureshi Net Worth

  • हुमा कुरैशी की संपत्ति- 4 मिलियन डॉलर
  • हुमा कुरैशी की संपत्ति भारतीय रुपए में- लगभग 36 करोड़ों रुपए

हुमा कुरैशी से जुड़े रोचक बातें Huma Qureshi Facts In Hindi

  • हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में हुआ था।
  • हुमा कुरैशी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत “गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग 1” में सहायक भूमिका निभाकर की थी।
  • हुमा कुरैशी ने “White” नाम की मलयालम फ़िल्म में भी अभिनय किया है। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।
  • हुमा कुरैशी हॉलीवुड की फिल्मो में भी अभिनय कर चुकी है। उन्होंने “वायसराय हाउस” में फिल्म अभिनय किया है। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी।
  • हुमा कुरैशी ने “गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली से इतिहास विषय में स्नातक किया है।
  • हुमा कुरैशी को बास्केटबॉल खेलना पसंद है, इसके अलावा उन्हें यात्रा करना बेहद ही पसंद है।
  • हुमा कुरैशी के पसंदीदा अभिनेता रणवीर कपूर, सलमान खान और शाहरुख खान है।
  • हुमा कुरैशी को बिरयानी, मलाई टिक्का खाना बहुत ही पसंद है।

FAQ:

कौन है हुमा कुरैशी?

हुमा कुरैशी भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है

हुमा कुरैशी का जन्म कहां हुआ?

हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में हुआ था

हुमा कुरैशी के पति का क्या नाम है?

हुमा कुरैशी की शादी नहीं हुई है।

हुमा कुरैशी का धर्म क्या है?

इस्लाम

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Huma Qureshi Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Huma Qureshi Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” | 

Leave a Comment