Arshdeep Singh Biography In Hndi | अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

Arshdeep Singh Biography In Hndi, Arshdeep Singh Age, Birth, Arshdeep Singh Education, Family, Slary, IPL Career ( अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, उम्र, आईपीएल करियर, सैलरी, विवाद, संपत्ति )      

 

 

अर्शदीप सिंह एक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है, मुख्य रूप से अर्षदीप एक गेंदबाज है। जो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। 5 नवंबर 2022 को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, उस मैच में आसिफ अली बल्लेबाजी कर रहे थे, उनकी कैच अर्शदीप के हाथों छूट गई थी। यह कैच 18वे ओवर में छूटी थी और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। सारा दोष अर्शदीप पर आ गया था, कि अर्शदीप के कैच छोड़ने से टीम इंडिया की हार हुई थी, जिसके कारण वह काफी विवादों में बने हुए थे

अर्शदीप ने उस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पूरे मैच को अंतिम गेंद तक लेकर गए थे फिर भी यह मैंच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया था और सारा टिकरा अर्षदीप पर फोड़ा गया था।

Arshdeep Singh Biography In Hndi अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

नाम अर्शदीप सिंह
जन्म तारीख 5 फरवरी 1999
जन्म स्थान गुना मध्य प्रदेश
उम्र 22 साल
गृह नगर खरड, पंजाब
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंदिगड
कॉलेज  ज्ञात नही
राशी कुम्भ राशी
धर्म सिख
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ( KXIP )
नागरिकता भारतीय
पेशा क्रिकेटर
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
शादी अविवाहित

 

Arshdeep Singh Age, Birth

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था। इनके पिता का नाम दर्शन सिंह है और वह पेशे से एक डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी पद के रूप में तैनात है और इनके मां का नाम बलजीत कौर है, और पेशे से एक हाउसवाइफ है। उन्हें एक भाई भी है, इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह कनाडा में काम करता है।

Arshdeep Singh Education

अर्शदीप सिंह ने कौन सी शिक्षा हासिल की है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अर्शदीप ने 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उन्होंने सबसे पहले अपने स्कूल के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरे थे। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अर्शदीप ने पंजाब क्रिकेट टीमों के साथ चंडीगढ़ की टीमों का प्रतिनिधित्व भी किया था। उनके इस क्रिकेट के करियर में उनके पिताजी ने बखूबी साथ दिया था और उनके साथ काफी सक्रिय थे।

Arshdeep Singh Family

पिता का नाम – दर्शन सिंह
मां का नाम- बलजीत कौर
भाई का नाम-बड़ा भाई (कनाडा में कार्यरत है)

अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर

साल 2012 में जीएनपीएस स्कूल चंडीगढ़ में अर्शदीप ने क्रिकेट खेलने के लिए शुरुआत की थी तब उनके कोच जसवंत राय थे। अर्शदीप ने पंजाब की ओर से खेल कर वीनू माकंड ट्रॉफी में 13 विकेट अपने नाम किए थे, इसके अलावा 2017 में डीपी आजाद ट्रॉफी में भी खेले। जहां पर उन्होंने पंजाब इंटरडिस्ट्रिक्ट वनडे चैंपियनशिप में पूरे 5 मैचों की सीरीज में चंडीगढ़ के लिए 19 विकेट झटके थे।

Credit : Arshdeep Singh Instagram

अर्शदीप ने वर्ष 2017 में एसीसी अंडर-19 एशिया कप में खेल कर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की शुरुआत की थी। 2017 में अर्शदीप अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया रेड टीम की ओर से भी खेलें थे। इन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट चटकाए थे। 2018 में अंडर-19 विश्व कप का आयोजन हुआ था, इस विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ अर्शदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अर्शदीप ने 1.43 की इकोनामी रेट के साथ अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखा कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। इस मैच में उन्होंने 7 ओवर के फेंके थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए थे और 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद हर्षदीप का सिलेक्शन पंजाब अंडर 23 टीम के अंदर हुआ। सिलेक्शन होते ही उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच खेलते हुए 8 विकेट चटकाए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।

अर्शदीप का प्रदर्शन देखकर चयनकर्ताओं ने वर्ष 2018/19 के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए राज्य टीम में शामिल किया। जिसके बाद अर्शदीप ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 2 विकेट लिए थे।

Arshdeep Singh IPL Career

हर्षदीप सिंह ने मोहाली में अपना आईपीएल का पहला मैच खेला जो कि वह उनका घरेलू मैदान है। वहां पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में मैच खेलकर डेब्यू किया था। उस मैच में अर्शदीप ने बाएं हाथ से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल के दो बड़े बल्लेबाज अजिंक्य रहाने समेत जॉस बटलर को भी आउट किया था।

Arshdeep Singh Biography In Hndi
credit: Arshdeep Singh Instagram

और 2019 के आईपीएल के सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए तीन मैच खेले। वर्ष 2020 में आईपीएल की नीलामी होने से पहले अर्शदीप को फ्रेंचाइजी द्वारा बनाए रखा।

Arshdeep Singh IPL 2022

अर्शदीप सिंह 2022 के आईपीएल में पंजाब की ओर से खेले हैं। अर्शदीप ने 2022 के आईपीएल के सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए थे।

Arshdeep Singh IPL Salary

अर्शदीप सिंह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं। वर्ष 2022 में उन्हें आईपीएल की नीलामी से पहले टीम ने 4 करोड रुपए में रिटर्न किया था।

Arshdeep Singh Net Worth

अर्षदीप सिंह पंजाब की ओर से आईपीएल में मैच खेलते हैं। पंजाब की टीम ने उन्हें 2022 के आईपीएल के सीजन में 4 करोड रुपए में रिटर्न किया था। उनकी संपत्ति की बात की जाए तो उनके संपत्ति के बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि उनकी नेट वर्थ लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जाती है।

अर्षदीप सिंह के विवाद

हर्षदीप के विकीपीडिया पेज पर जितनी जानकारी उपलब्ध थी। उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी उनका नाम सिख अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन जोड़ने की कोशिश की गई थी।

FAQ

अर्शदीप सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?

5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में हुआ था।

अर्षदीप सिंह की उम्र कितनी है?

23 वर्ष

अर्षदीप सिंह कहां के रहने वाले हैं ?

खरड़, पंजाब

अर्शदीप सिंह की पत्नी कौन है?

अविवाहित

यह बी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Arshdeep Singh Biography In Hndi ब्लॉग आपको पसंद आया होगा,अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें|

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी | तब तक के मेरे इस Arshdeep Singh Biography In Hndi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

Leave a Comment