Ayushmann Khurana Biography In Hindi | आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय

Ayushmann Khurana Biography In Hindi, Biography, Age, Family, Education, Facts, Wife, Movies ( आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, पत्नी, परिवार, बच्चे, संपत्ति, करियर, फिल्मे, रोचक बातें )

दोस्तों आपको बॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद है, तो आप अभिनेता Ayushmann Khurana को तो जानते ही होंगे। वर्तमान समय में आयुष्मान खुराना बहुत ही पॉपुलर अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। वर्ष 2012 में विकी डोनर नाम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म से उनको काफी प्रसिद्धि हासिल हुई। दोस्तों देखा जाए तो बहुत से कलाकारों का बॉलीवुड करियर काफी संघर्षमय रहता है। वैसे ही आयुष्मण खुराना का भी रहा है। लेकिन उनको बहुत जल्द ही कामयाबी मिली। आयुष्मान खुराना द्वारा गाया गया गाना “पानी दा रंग देख के” गाना इतना पॉपुलर हुआ कि इनके गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। हर तरफ यह गाना हर किसी के मोबाइल में बजने लगा था। आज के इस लेख में आप विस्तार से जानेंगे आयुष्मण खुराना का जीवन परिचय।

Ayushmann Khurana Biography In Hindi |आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय

नाम आयुष्मान खुराना
जन्म तारीख 14 सितंबर 1984
जन्म स्थान चंदीगड
शिक्षा अंग्रेजी साहित्य (मेजर) मास्टर डिग्री (मास कम्युनिकेशन)
स्कूल सेंट जॉन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेज डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
पेशा अभिनेता, सिंगर
डेब्यू विकी डोनर ( 2012 )
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
शादी विवाहित
शादी की तारीख 2011
पत्नी ताहिरा खुराना
कूल संपत्ति 82 करोड़ रूपये ( लगभग )

कौन है आयुष्मान खुराना Who Is Ayushmann Khurana

  • आयुष्मान खुराना एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। इसके अलावा वह एक अच्छे गायक भी है। इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में “विकी डोनर” नाम के रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से की थी। इस फिल्म से वह काफी लोकप्रिय हुए थे। इनकी पहली फिल्म ने इनको एक सक्सेसफुल स्टार बना दिया था। फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहलेआयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी।

आयुष्मान खुराना का जन्म Ayushmann Khurana Birth

  • 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में एक हिंदू परिवार में आयुष्मान खुराना का जन्म हुआ था। इनके पिता जी का नाम पी. पुराना है और वह पेशे से एक ज्योतिषी है। इनकी मां का नाम पूनम खुराना है, जो एक हाउसवाइफ है। इन्हें एक अपारशक्ति खुराना नाम का भाई है और वह टीवी एंकर, एक्टर और रेडियो जॉकी है।

आयुष्मान खुराना का परिवार Ayushmann Khurana Family

  • पिता का नाम- पी. खुराना
  • मां का नाम- पूनम खुराना
  • भाई का नाम- अपारशक्ति खुराना
  • पत्नी का नाम- ताहिरा खुराना
  • बेटे का नाम- वीराजवीर खुराना
  • बेटी का नाम- वरुष्का खुराना

आयुष्मान खुराना की शादी, बच्चे Ayushmann Khurana Marriage, children

  • वर्ष 2011 में आयुष्मान खुराना ने ताहिरा खुराना से शादी की थी। ताहिरा उनकी बचपन की दोस्त है। अपनी शादी के एक साल बाद इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने विराजवीर खुराना रखा और फिर वर्ष 2014 में एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने वरुष्का खुराना रखा।

आयुष्मान खुराना का करियर Ayushmann Khurana Career

  • आयुष्मान खुराना को बचपन से अभिनय के क्षेत्र में काफी रुचि रही है। उन्होंने बचपन में ही सोच लिया था कि वह अपने जीवन में एक अभिनेता बनेंगे और इस सपने को और उन्होंने पूरा भी किया। इसके लिए उन्होंने कुछ ऑडिशन भी दिए थे, इसके बाद उनको कई बार रिजेक्ट भी कर दिया गया की उनकी बाहे बहुत मोटी है और लहजा बहुत पंजाबी है।
  • इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आरजे के रूप में की थी और वर्ष 2002 में उनको पॉपस्टार नाम के टीवी रियलिटी शो में काम करने का मौका मिला। इस शो से वह काफी सुर्खियों में आए थे।
  • इसके बाद आयुष्मान खुराना ने एमटीवी रोडीज 2 में चुनाव लड़ा और विजेता के रूप में सामने आए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और कई टेलीविजन शो की मेजबानी करते हुए सामने नजर आए।
  • वर्ष 2012 में आयुष्मान खुराना को विकी डोनर नाम के रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इस मूवी में उन्होंने विकी अरोड़ा नाम का किरदार निभाया था। इस फिल्म से आयुष्मान खुराना को बहूत ही लोकप्रियता हासिल हुई। वह एक बड़े स्टार के रूप में लोकप्रिय हुए। इस मूवी में उन्होंने “पानी दा रंग” नाम के गाने से सिगिंग करियर को डेब्यू कर दिया था। यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि इनके गाने को लोगों ने खूब पसंद किया।

Ayushmann Khurana Biography In Hindi

  • वर्ष 2013 में आयुष्मान खुराना ने “नौटंकी साला” मूवी में राम परमार नाम के लड़के का किरदार निभाया था। इसके अगले वर्ष 2014 में “बेवकूफियां” मूवी में रोहित चड्डा के रूप में दिखाई दिए थे।
  • वर्ष 2015 में हवाई ज्यादा मूवी में शिवकर बापूजी तलपडे के रूप में देखे गए थे। इसी साल उन्होंने दम लगा के हईया मूवी में प्रेम तिवारी का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2017 में मेरी प्यारी बिंदु, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान मूवी में किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2018 में अंधाधुन मूवी में आकाश सराफ और बधाई हो मूवी में नकुल कौशिक के रूप में दिखाई दिए थे।
  • वर्ष 2019 में आयुष्मान खुराना ने आर्टिकल 15 मूवी में एसीपी अयाना रंजन का किरदार निभाया। इसी वर्ष ड्रीम गर्ल और बाला जैसे मूवी में दिखाई दिए।
  • वर्ष 2020 में शुभ मंगल ज्यादा सावधान, गुलाबो सिताबो मूवी में दिखाई दिए।
  • वर्ष 2021 में आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ करे आशिकी मूवी में मनविंदर का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2022 में आयुष्मान खुराना ने “अनेक” नाम की मूवी में अमन नाम का किरदार निभाया था। इसके बाद “डॉक्टर जी” और “एन एक्शन हीरो” मूवी में दिखाई दिए थे।
  • वर्ष 2023 में आयुष्मान खुराना की नई फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” नाम की मूवी रिलीज होने वाली है इस मूवी में वह कर्मवीर सिंह और पूजा नाम की लड़की के रूप में दिखने वाले हैं।

आयुष्मान खुराना की फिल्में Ayushmann Khurana Movies

2012 विकी डोनर विकी अरोड़ा
2013 नौटंकी साला राम परमार
2014 बेवकूफियां मोहित चड्डा
2015 हवाईजादा शिवकर बापूजी तलपडे
2015 दम लगाके हैया प्रेम तिवारी
2017 मेरी प्यारी बिन्दु अभिमन्यू रॉय
2017 बरेली की बर्फी चिराग दुबे
2017 शुभ मंगल सावधान मुदित शर्मा
2018 अंधाधुंध आकाश सराफ
2018 बधाई हो नकूल कौशिक
2019 आर्टिकल 15 ACP अयान रंजन
2019 ड्रीम गर्ल कर्मवीर सिंह / पूजा
2019 बाला बाला
2020 शुभ मंगल ज्यादा सावधान कार्तिक सिंग
2020 गुलाबो सिताबो चंदीगड करे आशिकी बांके रस्तोगी
2021 चंदीगड करे आशिकी मनू
2022 अनेक अमन / जोशुआ
2022 डॉक्टर जी Dr. उदय गुप्ता / गुड्डू
2022 ऐन एक्शन हीरो मानव खुराना
2023 ड्रीम गर्ल कर्मवीर सिंह / पूजा

आयुष्मान खुराना की संपत्ति Ayushmann Khurana Net Worth

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना की संपत्ति लगभग 10 मिलियन डॉलर बताई जाती है,जो भारतीय रुपए के हिसाब से 82 करोड रुपए होते हैं, इनके कमाए के मुख्य जरीए इनकी फिल्में, मॉडलिंग और अन्य ब्रांड प्रमोशन है|

आयुष्मान खुराना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें Ayushmann Khurana Facts In Hindi

  • आयुष्मान खुराना एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। जो मुख्य रूप से बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करते हैं
  • इनका जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में एक हिंदू परिवार में हुआ था।
  • आयुष्मान जब 4 वर्ष के थे, तब उन्होंने माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के द्वारा अभिनीत “तेजाब” मूवी को देखकर अभिनेता बनने का फैसला लिया था।
  • आयुष्मान खुराना ने जब अभिनेता बनने का फैसला लिया था, तब उन्होंने इस फैसले को अपने दोस्तों और घरवालों को बताया था। तब उनके दोस्तों ने उनका मजाक बनाया था।
  • उनको बचपन से ही अभिनय करने का शौक रहा है।
  • वर्ष 2012 में आयुष्मान खुराना ने “विकी डोनर” नाम की मूवी में वीकी अरोड़ा का किरदार निभा कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से वह काफी लोकप्रिय हुए थे। उनको बड़ी कामयाबी भी हासिल हुई थी।
  • इन्होंने कयामत नाम के एक टीवी शो में और एक थी राजकुमारी सीरियल में अभिनय किया था।
  • आयुष्मान खुराना को हिंदी कविता लिखने का काफी शौक है और वह एक सक्रिय ब्लॉगर के रूप में भी काम करते हैं।
  • आयुष्मान खुराना की पत्नी का नाम ताहिरा है और वह बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त रहे है। उन्होंने वर्ष 2018 में शादी की थी।
  • आयुष्मान खुराना फिटनेस को लेकर काफी सख्त रहते हैं और रोजाना अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए वर्कआउट और अच्छी डाइट लेते हैं।

FAQ:

कौन है आयुष्मान खुराना?

आयुष्मान खुराना एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं।

आयुष्मान खुराना की पत्नी कौन है?

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना है और वह उनकी बचपन की दोस्त है।

आयुष्मान खुराना की उम्र कितनी है?

आयुष्मान खुराना की उम्र वर्ष 2023 के अनुसार 39 वर्ष है।

आयुष्मान खुराना के भाई कौन है?

आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं, जिनका नाम अपारशक्ति खुराना है।

आयुष्मान खुराना के पिता का नाम क्या है?

आयुष्मान खुराना के पिता का नाम पी. खुराना था। जिनका वर्ष 2023 में निधन हुआ था।

लोग यह भी पढ़ रहे हैं

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ayushmann Khurana Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Ayushmann Khurana Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment