Nisha Madhulika Biography In Hindi | निशा मधुलिका का जीवन परिचय

Nisha Madhulika Biography In Hindi, Age, Family, Education, Net Worth, Facts, career (निशा मधुलिका जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, करियर रोचक बातें)

दोस्तों अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं और तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए इंटरनेट और यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि स्वादिष्ट स्वादिष्ट व्यंजन कैसे बनाते हैं। तो आपके सामने Nisha Madhulika के वीडियो जरूर आते होंगे। निशा मधुलिका एक भारतीय यूट्यूबर और शेफ है। यह लोगों को भारतीय व्यंजनों के बारे में जानकारी देती है। दोस्तों यूट्यूब देखने वाले हर कोई निशा मधुलिका को तो जानते ही होंगे। क्योंकि आज के समय में निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

उन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में की थी और आज इनका चैनल बहुत बड़ा बन चुका है। Nisha Madhulika ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए अपने नाम की nishamadhulika.com नाम की वेबसाइट लॉन्च की थी। जहां पर वह रेसिपी के आर्टिकल पब्लिक करती थी और लोगों ने उनके आर्टिकल को काफी सराहा और उनको सलाह दी कि वह यूट्यूब की वीडियो में रेसिपी बनाकर दिखाएं और उनके चाहने वालों ने उनको काफी पसंद भी किया। तो आइए जानते हैं विस्तार से लोगों को भारतीय व्यंजनों का स्वाद दिलाने वाली निशा मधुलिका के जीवन के बारे में। Nisha Madhulika Biography In Hindi।

Nisha Madhulika Biography In Hindi | निशा मधुलिका का जीवन परिचय

नाम धनश्री वर्मा
जन्म तारीख 25 अगस्त 1959 उत्तर प्रदेश के आगरा
जन्म स्थान आगरा, उत्तर प्रदेश
शिक्षा साइंस में स्नातक
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज ज्ञात नही
पेशा youtuber, शेफ
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
शादी विवाहित
पति एम. एस. गुप्ता
कूल संपत्ति 40 करोड़ रूपये ( लगभग )

कौन है निशा मधुलिका

  • निशा मधुलिका एक भारतीय यूट्यूबर और शेफ है। इनका यूट्यूब पर निशा मधुलिका नाम का यूट्यूब चैनल है। जहां पर वह भारतीय रेसिपी और तरह-तरह के व्यंजनों के बारे में जानकारी देती है। उनके चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। रेसिपी के चैनल के मामले में इनका चैनल बहुत बड़ा है। हर कोई रेसिपी बनाने के लिए इनके चैनल को फॉलो करता है।

निशा मधुलिका का जन्म

  • निशा मधुलिका का जन्म 25 अगस्त 1959 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। वर्तमान समय में निशा मधुलिका नोएडा, उत्तर प्रदेश में रहती है और यहीं से वह अपना यूट्यूब चैनल और बिजनेस संभालती है। इनके पति का नाम एम. एस. गुप्ता है, जो पेशे से वेब डेवलपमेंट कंपनी को चलाते हैं। उनके माता-पिता के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। दोस्तों इनकी उम्र वर्ष 2023 के हिसाब से 64 साल है।

निशा मधुलिका की शिक्षा

  • निशा मधुलिका के स्कूल और कॉलेज के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन बता दे इन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया है। प्रारंभिक समय में निशा मधुलिका ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए कुछ समय के लिए नौकरी भी की थी। बाद में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दि और पूरा टाइम यूट्यूबर बनने में दिया।

निशा मधुलिका का करियर

  • दोस्तों, निशा मधुलिका के बच्चों की पढ़ाई होने के बाद उनके बच्चे अलग अलग शहरों में नौकरी करने के लिए चले गए। इसके बाद निशा मधुलिका अपने घर में अकेले समय बीताती थी। इस अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ समय के लिए नौकरी की और उसको छोड़ दिया।

Nisha Madhulika Biography In Hindi

  • कुछ दिन बीत जाने के बाद निशा जी ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए कुछ अलग ही करने का सोचा। एक बार वह इंटरनेट पर आर्टिकल पढ़ रही थी। तब उनके मन में सवाल आया है कि ऐसे आर्टिकल तो हम भी डाल सकते हैं।
  • इसके बाद उन्होंने अपनी वेबसाइट लॉन्च करने का सोचा और उन्होंने ऐसा ही किया। निशा जी ने nishamadhulika.com नाम की अपनी वेबसाइट लॉन्च की। जिस पर वह रेसिपी के बारे में लोगों को जानकारी देती थी। इस वेबसाईट पर वह तरह-तरह की रेसिपी, मिठाई और नाश्ता आदि जैसे पकवानों के बारे में बताती थी। इनके इस वेबसाइट के आर्टिकल को लोगों ने खूब पसंद किया और उन पर लोगों ने कमेंट किया कि वह यूट्यूब पर अपना चैनल बना ले और उस चैनल पर बनाकर देखाए।
  • लोगों के कमेंट देखकर निशा मधुलिका का हौसला और भी बढ़ गया और उन्होंने वर्ष 2011 में यूट्यूब पर अपना चैनल बना लिया और चैनल का नाम भी उन्होंने निशा मधुलिका ही रखा। शुरुआती समय में निशा मधुलिका ने अपने चैनल पर वीडियो डालने शुरू कर दिए। उन लोगों ने उनकी वीडियो को काफी पसंद भी किया और एक दूसरे के साथ शेयर भी करने लगे थे।
  • निशा मधुलिका का चैनल तेजी से बढ़ता गया आज के समय में निशा मधुलिका का चैनल रेसिपी के मामले में बहुत बड़ा चैनल बन चुका है। इनके चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • दोस्तों, बता दे कि शुरुआती समय में निशा मधुलिका अपने वीडियो की रिकॉर्डिंग और एडिटिंग खुद करती थी। इनका सीखाने का तरीका बहुत ही सरल और बढ़िया है।

निशा मधुलिका की संपत्ति

  • दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा मधुलिका की संपत्ति 5 मिलियन डॉलर बताई जाती है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 40 करोड रुपए होते हैं। इनके कमाई का मुख्य जरिया इनकी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और ब्रांड प्रमोशन है।

निशा मधुलिका से जुड़ी रोचक बातें

  • 25 अगस्त 1959 को उत्तर प्रदेश के आगरा में निशा मधुलिका का जन्म हुआ था।
  • वर्तमान समय में निशा मधुलिका नोएडा, उत्तर प्रदेश में रहती है और यह एक हाउसवाइफ, शेफ और यूट्यूबर है।
  • इनके पति का नाम एम. ए. गुप्ता है, जो एक वेब डेवलपमेंट कंपनी को चलाते हैं।
  • निशा मधुलिका की पढ़ाई की बात की जाए तो इन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया है।
  • दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशा मधुलिका ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए nishamadhulika.com नाम की वेबसाइट लांच की थी। जहां पर वह भारत के तरह-तरह के व्यंजनों के बारे में जानकारी देती थी और आज के समय में वह एक बहुत बड़े शेफ और युटुबर के रूप में उभर कर सामने आई है।
  • निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
  • उनके यूट्यूब चैनल के ‘आगरा का पेठा” नाम का टाइटल वाला वीडियो बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। अभी तक इस वीडियो को 40 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।

FAQ:-

कौन है निशा मधुलिका?

निशा मधुलिका एक भारतीय यूट्यूबर है। जिनका यूट्यूब पर निशा मधुलिका के नाम से यूट्यूब चैनल है। जहाँ पर वह रेसिपी और भारतीय व्यंजनों के बारे में जानकारी देती है।

निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है?

13 मिलियन सब्सक्राइबर से ज्यादा।

निशा मधुलिका के पति का क्या नाम है?

निशा मधुलिका के पति का नाम एम. एस. गुप्ता है, जो एक वेब डेवलपमेंट कंपनी चलाते हैं। लोग यह भी पढ़ रहे हैं:-

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Nisha Madhulika Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Nisha Madhulika Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

Leave a Comment