Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi (2022) | क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का जीवन परिचय

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का जीवन परिचय, जीवनी , परिवार , उम्र , पत्नी , बच्चे , पुरस्कार ,(Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi , biography ,family, age , wife name , award, controversy )

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है | दुनिया के फुटबॉल प्रेमी इन्हें तो जानते ही होंगे | क्रिस्टियानो ने अपनी छोटी सी उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था | महज18 साल की उम्र में ही क्रिस्टीयानो का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में सिलेक्शन हो गया था | बहुत कम समय में क्रिस्टियानो ने अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी |

क्रिस्टियानो इस वक्त दुनिया के प्रसिद्ध और सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है | यह जानकर शायद ही आपको हैरानी होगी कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो खेल खेलकर ही सालाना 700 करोड रुपए से भी ज्यादा कमाते है | सालाना 700 करोड रुपए से भी ज्यादा कमाने वाले क्रिस्टियानो का बचपन टपकती टीन की छत के नीचे गुजरा था | आइए जानते हैं विस्तार से Biography of Cristiyano Ronaldo क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के जीवन और करियर के बारे में |

Table of Contents

Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का जीवन परिचय

पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवियरो
निकनेम सिआर 7 , रोनी ,सी रोनाल्डो , रॉकेट रोनाल्डो
जन्म तारीख 5 फरवरी 1985
जन्म स्थान मदिरा, पुर्तगाल
स्कुल
नागरिकता सैंटो एंटोनियो
धर्म क्याथोलिसिस्म
पेशा फुट्बोलर
भाषा का ज्ञान पुर्तगाली और अंग्रेजी
टीम स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड और पुर्तगाली राष्ट्रिय टीम
गर्लफ्रेंड जोर्जिना रोड्रिगेज
कुल संपति 500 मिलियन डॉलर

Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi
Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi

क्रिस्टियानो का जन्म और परिवार

5 फरवरी 1985 में पुर्तगाल के मदीरा शहर में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का जन्म हुआ था | रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवियरो है, जो कि उनके पिताजी ने अमेरिका के 40 राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा था | दोस्तों बता दु रोनाल्ड रीगन राष्ट्रपति बनने से पहले फिल्मों में एक्टर के रूप में काम करते थे | और रोनाल्ड रिगन रोनाल्डो के पिता जी के पसंदीदा अभिनेता भी थे |

रोनाल्डो के पिता का नाम डेनिस अवियरो है | जो कि नगर पालिका मे माली के रूप में काम करते थे, पौधों को पानी डालना, पार्क की देखभाल करके अपना घर चलाते थे | रोनाल्डो के माता का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवियरो है, जो कि लोगों के घरों में जाकर खाना बनाने का काम करती थी | क्रिस्टियानो के माता पिता के अलावा उनका एक भाई और दो बड़े बहने ने भी है, जिसमें उनके भाई का नाम है Hugo है और एक बहन का नाम ईलमा और दूसरी बहन का नाम लिलियाना है |

क्रिस्टियानो का बचपन

क्रिस्टियानो का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था | उनका परिवार एक छोटे से घर में रहता था, छोटा घर होने के कारण क्रिस्टियानो को अपने भाई और बहनों के साथ अपना एक कमरा साझा भी करना पड़ता था | क्रिस्टीयानो का बचपन टपकती टीन के नीचे गुजरा था |

क्रिस्टियानो की शिक्षा 

एक गरीब परिवार में जन्मे रोनाल्डो ने अपनी गरीबी के कारण किसी भी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की है | क्रिस्टियानो को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था, और इसी खेल में क्रिस्टियानो अपना करियर भी बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी | उनकी माता ने जब

इस फैसले के बारे में सुना तो रोनाल्डो की माता ने इस फैसले का स्वागत किया और रोनाल्डो का साथ भी दिया |
रोनाल्डो के अंदर फुटबॉल का इतना जुनून था | कि वह अपने स्कूल का होमवर्क भी नहीं करते थे | जब उन्हें इसके लिए पनिशमेंट की गई, तब 14 साल की उम्र के रोनाल्डो ने अपने स्कूल के टीचर पर कुर्सी फेंक कर मारी थी | इसके बाद रोनाल्डो को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था |

क्रिस्टियानो के जीवन से जुड़ी निजी जानकारी

जब रोनाल्डो 14 साल की उम्र में फुटबॉल खेलना सीख रहे थे, तभी उन्हें रेसिंग हार्ट बीमारी हो गई थी |
इस बीमारी के बारे में जब पता चला तो रोनाल्डो का फुटबॉल खेलना असंभव हो गया था, क्योंकि जिस इंसान को यह बीमारी होती है, उनका दिल ज्यादा तेजी से धड़कता है, और ऐसे हालात में ज्यादा दौड़ना और उछल कूद करना जानलेवा होता है |

रोनाल्डो के माता-पिता को इस बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने कहा की रोनाल्डो की सर्जरी करनी पड़ेगी,या फिर इन्हें फुटबॉल खेलना छोड़ना पड़ेगा |
क्रिस्टियानो ने फैसला लिया कि वे सर्जरी करेंगे | सर्जरी करने के कुछ दिन बाद ही रोनाल्डो ने आराम नहीं किया | आराम करने की जगह फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था |

रोनाल्डो शराब, सिगरेट और किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करते, क्योंकि इनके पिताजी ज्यादा शराब पीते थे ज्यादा शराब पीने की वजह से सिर्फ 52 वर्ष की आयु में इनके पिता जी की मृत्यु हो गई थी |

रोनाल्डो अपने करियर में महारत हासिल कर ही रहे थे, उसी वक्त रोनाल्डो की मां को कैंसर हो गया था | उसके बाद इन्होंने ने बड़े से डॉक्टर को दिखाकर अपनी मां का इलाज करवाया था, और इस समय अपनी मां के साथ ही रहते हैं |
क्रिस्टियानो बचपन में एंडोरिणा टीम का हिस्सा हुआ करते थे, और सन 1992 से लेकर सन 1995 तक इस टीम के लिए वे खेले हैं |

क्रिस्टियानो का फुटबॉल की दुनिया में आगमन

क्रिस्टियानो स्पोर्टिंग सीपी क्लब में शामिल हो गए

  • क्रिस्टियानो ने छोटी सी उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था | उन्हें बचपन से ही फुटबॉल खेलने का इतना जुनून था, और इसी जुनून की वजह से रोनाल्डो 16 साल की उम्र में पुर्तगाल के स्पोर्टिंग सीपी क्लब में शामिल हो गए थे | क्रिस्टियानो के खेल से प्रभावित होकर इनको स्पोर्टिंग की युवा टीम के मैनेजर द्वारा परिवर्तित किया गया था |
  • क्रिस्टियानो ने सिर्फ 1 साल के अंदर ही इस क्लब की अंडर 16 टीम, अंडर 17 टीम, अंडर-18 टीम, बी और फास्ट टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया था, और इस तरह से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने सिर्फ 1 साल के अंदर ही फुटबॉल के क्षेत्र में इतनी तरक्की की थी | क्रिस्टियानो ने इस क्लब की ओर से अपना पहला प्रीमियर लीगा(Premier Liga) मैंच, साल 2002 में, खेला था, और यह मैच मोरेरेंस फुटबॉल क्लब के विरुद्ध खेला गया था | इस मैच में इन्होने दो गोल भी किए थे |
  • क्रिस्टियानो ने इस मैच में इतना अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन किया था, कि कई फुटबॉल क्लब्स का ध्यान इनकी तरफ आकर्षित हो गया था, और बहुत से फुटबाल क्लब क्रिस्टियानो को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे | कुछ समय बाद स्पोर्टिंग क्लब की टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम के बीच एक मैच हुआ था, और इस मैच में स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 3-1 गोल से जीत हासिल की थी और इस मैच में अकेले क्रिस्टियानोने ही दो गोल किए थे |
  • क्रिस्टीयानो का इतना अच्छा प्रदर्शन देखने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टीयानो को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला लिया था |
    2003 में क्रीस्टियानो का इतना अच्छा प्रदर्शन देखने के बाद सर एलेक्स फर्ग्यूजन चाहते थे कि क्रिस्टियानो इंग्लैंड की टीम में शामिल हो जाए | एलेक्स फर्ग्यूजन एक महान फुटबॉलर संचालकों में से एक थे | इसके बाद क्रिस्टियानो मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में शामिल हो गए थे |

                                    
क्रिस्टीयानो मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब का हिस्सा बन गए

  • क्रिस्टीयानो को साल 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने स्पोर्टिंग क्लब से (Euro) € 24 में खरीद लिया था | इसके बाद क्रिस्टियानो की किस्मत ही बदल गई | मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियानो को खरीदने के बाद इन्हें कई प्रकार की ट्रेनिंग दी गई थी, और इस ट्रेनिंग के माध्यम से क्रिस्टीयानो अपने खेल को ओर बेहतर बनाने में कामयाब हुए थे |
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से क्रिस्टियानो को साल 2004 में हुए एफ ए कप (FA CUP) में खेलने का मौका मिला था, और इस कप में क्रिस्टियानो ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी, और एफ ए कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई थी | साल 2004 में हुए एफ ए कप के फाइनल मैच में पहुंचने के बाद क्रिस्टियानो ने तीन गोल किए थे, और इसके बाद साल 2006 तक क्रिस्टियानो ने अपनी सिर्फ छोटी सी उम्र में कुल 26 गोल कर लिए थे |
  • क्रिस्टियानो का अच्छा प्रदर्शन देखते हुए मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने एक बार फिर से इनके कॉन्ट्रैक्ट को और बढ़ा दिया था | इस बार क्लब ने क्रिस्टीयानो को € 31मिलियन में दोबारा खरीद लिया था |
    मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से खेलते हुए क्रिस्टियानो ने कुल 42 गोल अपने नाम करके इस क्लब की टीम को तीन प्रीमीयर लीग ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी |

क्रिस्टियानो रियल मेड्रिड क्लब से जुड़ गए

मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड ने साल 2009 में क्रिस्टियानो को €80 मिलियन में खरीदा था |
रियल मेड्रिड क्लब की खरीदने से क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए  |

इस क्लब की तरफ से खेलते हुए रोनाल्डो ने 15 ट्रॉफी अपने नाम की थी जिसमें दो चैंपियनशिप टाइटल और दो ला लीगा टाइटल है |

क्रिस्टियानो का नाम सीआर 7 कैसे पड़ा

क्रिस्टियानो ने साल 2006 से लेकर साल 2008 के बीच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था, और इनकी जिंदगी का काफी अच्छा वक्त भी साबित हुआ था | इसी दौरान क्रिस्टीयानो को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा जर्सी नंबर 7 दी गई थी |

क्रिस्टियानो ने यह जर्सी नंबर लेने से मना कर दिया था, क्योंकि यह जर्सी नंबर मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के महान खिलाड़ियों में से एक था | क्रिस्टियानो के मना करने के बावजूद भी उनको यह सात नंबर की जर्सी दी गई थी |
क्रिस्टियानो को यह जर्सी नंबर बहुत ही लकी साबित हुआ और इस तरह धीरे-धीरे क्रिस्टियानो cr7 के नाम से जानने लगे |

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बनाए हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड 

20 साल के कैरियर में क्रिस्टियानो ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए है, और रिकॉर्ड बना कर अपना नाम इतिहास में भी दर्ज कर लिया है |
क्रिस्टियानो 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले दुनिया के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं | क्रिस्टियानो ने 165 मैचों में अपने यह 100 इंटरनेशनल गोल पूरे किए हैं |

क्रिस्टियानो दुनिया के एकमात्र ऐसे फुटबॉलर है, जिन्होंने प्रोफेशनल लीग में होने वाले दोनों सीजनों में 40 गोल किए हैं |
क्रिस्टियानो ने अपने पूरे खेल के क्षेत्र में कुल 654 गोल करके एक ओर नया रेकॉर्ड बनाया हैं |

क्रिस्टीयानो ने लगातार पांच बार वर्ल्ड सॉकर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतके अपना नाम इतिहास में दर्ज किया है |
क्रिस्टियानो पांच बार “बलौंन डी आर” खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए है | दोस्तों आपको बता दूं “बलौंन डी आर” फुटबॉल खेल की दुनिया का सबसे बड़ा खिताब माना जाता है |

क्रिस्टियानो के हैट्रिक्स

8 हैट्रिक्स UEFA Champions League
36 हैट्रिक्स Domestic League
2 हैट्रिक्स Domestic Cup
1 हैट्रिक्स FIFA WORLD CUP
9 हैट्रिक्स International

क्रिस्टियानो को मिले कई पुरस्कार cristiano ronaldo awards

वर्ष पुरस्कार
2006 प्रीमियम लीग प्लेयर ऑफ़ द सीजन , प्रीमियम लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ
2007 प्रीमियम लीग प्लेयर ऑफ़ द सीजन
2008 यूरोपियन गोल्डन शो, प्रीमियम लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ, बलोंन डी आर, गोल 50, फीफ प्रो वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द इयर,
2009 फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द इयर , फीफा पुस्कास अवार्ड
2011 यूरोपियन गोल्डन शो, पीचीची ट्राफी ,
2012 गोल 50,
2013 ला लीगा प्रीमियर ऑफ़ द मंत
2014 वर्ल्ड सोस्सेर प्लेयर ऑफ़ द इयर , UEFA men’s player of the year award , FIFA Ballon D’or, पीचीची ट्राफी ,
2015 यूरोपियन गोल्डन शो, FIFA Ballon D’or, पीचीची ट्राफी
2016 वर्ल्ड सोस्सेर प्लेयर ऑफ़ द इयर
2017 वर्ल्ड सोस्सेर प्लेयर ऑफ़ द इयर , FIFA Ballon D’or, The FIFA men’s player
2019 FIFA world player of the year
2020 FIFA FIFpro World XI
2022 FIFA FIFpro World XI

क्रिस्टियानो का लुक cristiano ronaldo look 

क्रिस्टियानो एक फेमस फुटबॉलर है | क्रिस्टियानो की पर्सनालिटी बहुत ही अच्छी है | इन्होंने अपनी पर्सनालिटी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से मेंटेन करके रखा हुआ है, और यह सब बॉडी मेंटेन रखने के लिए हर रोज जिम में बहुत पसीना बहाते है | तो चलिए हम आपको बताते हैं इनके लुक के बारे में :

वजन 81 किलो
छाती 43 इंच
लम्बाई सेंटीमीटर में 185cm
मीटर में 1.85m
फीट इंच में 6’1
रंग गेहुआ
आँखों का रंग ब्राउन
बालो का रंग काला
बॉडी साइज़ कमर-33इंच
बाइसेप्स 14 इंच
जर्सी नंबर 7
जूतों का नंबर 10 इंच

क्रिस्टियानो की पसंद ना पसंद

पसंदीदा एक्टर लुइस फिगो
पसंदीदा फुटबॉल मेरिओ जर्देल, रोनाल्डो लुइस नज़रिओ दे लिमा
संदीदा फ़ूड पोर्तुगाली फ़ूड,बकैल्हौ ए ब्रज(Badal hai a beas)
पसंदीदा रंग सफेद
पसंदीदा फ़िल्म द सिक्स्थ सेन्स

क्रिस्टियानो की गर्लफ्रेंड cristiano ronaldo gf 

क्रिस्टियानो ने फुटबॉल ट्रॉफी के अलावा दुनिया में कई लोगों के दिल भी जीते हैं | लोग इनकी एक झलक देखने के लिए पागल हो जाते हैं | क्रिस्टियानो का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ा हुआ है, और इन्होंने अपने करियर में कई लड़कियों को खास करके मॉडल्स और अभिनेत्रियों को डेट भी किया है |
क्रिस्टियानो की गर्लफ्रेंड सबसे ज्यादा मॉडल ही रह चुकी है और ईनकी गर्लफ्रेंड के नाम निम्नलिखित है,

जॉर्डन जाडेल( ब्राजील मॉडल), मेरचे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल), सोराया चाव्स (पुर्तगाली मॉडल), बिपाशा बसु, पेरिस हिल्टन, नेरेडा गैलार्डो, इरिना, किम करदाशियन, करीना फेरो(पुर्तगाली मॉडल्स), मिया जुड़ेकन, जेम्मा स्टोरे, टाइस, जेम्मा एटकिंसन(ब्रिटिश सुपर मॉडल्स), जॉर्जिना रोड्रिगेज |

इनमें से क्रिस्टियानो जॉर्जीना रोड्रिगेज को बहोत बार डेट कर चुके हैं | सबसे पहले 2016 में इन दोनों को एक साथ देखा गया था | जॉर्जीना रोड्रिगेज का रिलेशनशिप क्रिस्टियानो के साथ तो है साथ ही उनके बच्चों के साथ भी काफी अच्छा रिलेशन रहा है | इसके अलावा जॉर्जीना रोड्रिगेज क्रिस्टियानो के एक बच्चे की मां भी बन चुकी है | ऐसा माना जा रहा है, क्रिस्टियानो की मां ने एक इंटरव्यू में बताया है, की क्रिस्टीयानो जल्द ही जॉर्जीना रोड्रिगेज से शादी भी करने वाले हैं |

क्रिस्टियानो के बच्चे

  • क्रिस्टीयानो चार बच्चों के पिता है, लेकिन दोस्तो आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होंगी, की क्रिस्टियानो ने अभी तक कोई शादी नहीं की हुई है। फिर भी वह अपने हर बच्चे का ख्याल रखने मे उस्ताद है। जब क्रिस्टियानो सिर्फ 25 साल के थे तब वह पहली बार पिता बने थे। क्रिस्टीयानो से साल 2010 में एक बेटा हुआ जिसका नाम जूनियर रोनाल्डो है, लेकिन आज तक क्रिस्टियानो ने उसकी बेटे की माँ का नाम नहीं बताया है।अब वह 11 साल का हो चुका है।
    क्रिस्टीयानो का पहला बेटा होने के बाद जून 2017 में उनसे दो जुड़वा बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी। क्रिस्टियानो के यह जुड़वा बच्चे सरोगेसी से हुए हैं इस बार भी इन जुड़वा बच्चों के मां का नाम दुनिया के सामने नहीं आया है।
  • फिलहाल क्रिस्टियानो स्पेनी मॉडल जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ रिलेशन में है और इनसे एक बच्ची हुई है। एक बार फिर रोनाल्डो चौथी बार पिता बने हैं। क्रिस्टियानो ने कहा कि इस बार चौथी बार पिता बनने के बाद मैं बहुत ही खुश हूं। जॉर्जियाना मां बनने से पहले इन्होंने रोनाल्डो के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरे भी शेयर की थी।

Image by mansworldindia.com

क्रिस्टियानो की कुल संपत्ति कितनी है cristiano ronaldo net worth 

दोस्तों क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी है वह खेल खेल कर ही साल के 700 से 800 करोड रुपए कमा लेते हैं।

लक्जरी कारे बीएमडब्ल्यू एम 6 , मर्सिडीज बेंज, और ऑडी, फरारी
पेंटहाउस $7.2मिलियन
ब्रांड एंबेसडर के रूप में मिलने वाली राशि( Brand Endorsement fee) $27मिलियन
आधार वेतन (base salary) $52.6मिलियन
घड़ी की कीमत रोलेक्स जीएमटी मास्टर घडी【 4 लाख 36हजार यूरो(€ 4.36)】
कुल नेट वर्थ $500 मिलियन

क्रिस्टियानो इन कम्पनियों के मालिक है

दोस्तों क्रिस्टियानो रोनाल्डो इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिनके इंस्टाग्राम पर 350 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है |
क्रिस्टियानो इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट डालने के लिए 1 मिलीयन यूएसडी डॉलर लेते हैं |

क्रिस्टियानो ने नाइके (NIKE) कम्पनी के साथ एक बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था | दोस्तों बता दु स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में इंडिविजुअल लेवल पर इतनी बड़ी डील करने वाले रोनाल्डो इकलौते खिलाड़ी है | अब तक मैंने आपको ऐसे ब्रांड के बारे में बताया जो कि रोनाल्डो सिर्फ प्रमोट करते हैं |
2013 क्रिस्टीयानो ने cr7 नाम से अपना खुद का पैंट लॉन्च किया था |

जिसके अंदर उन्होंने खुद की एक क्लोथिंग लाइन शुरू की थी, और अपने इस पैंट को एक्सपैंड करने के लिए, 2015 में रोनाल्डो ने फुटवेयर लाइन भी स्टार्ट कि |  क्रिस्टियानो उसके बाद भी रुके नहीं | इन्होंने एडोब परफ्यूम के साथ मिलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लिगसी नाम से परफ्यूम लांच कर दिए, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया |

इसके अलावा क्रिस्टियानो अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देते हैं, और फिटनेस के इसी प्यार को उन्होंने 2016 में बिजनेस में उतारा | अमेरिका के एक हेल्थ क्लब क्रंच फिटनेस के साथ मिलकर रोनाल्डो ने cr7 नाम से जिम लॉन्च किया | इसकी ब्रांच कुछ ही दिन में ऑल ओवर वर्ल्ड में होगी |

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के सबसे बड़े होटल ग्रुप के साथ मिलकर सीआर7 नाम की लगजुरियस होटल चैन स्टार्ट की है, और इसके लिए रोनाल्डो ने 16 मिलीयन यूरो इन्वेस्ट किये है | क्रिस्टियानो ने 2017 में 7 एजेंड नाम की एक टेक्नोलॉजी कंपनी भी स्टार्ट की है | यह कंपनी डिजिटल सॉल्यूशन पर काम करती है |

क्रिस्टियानो ने किए नेक कार्य

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बेहतरीन सफल खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी है | उन्होंने कई तरह की समाज सेवा की है, और लोगों को भी प्रोत्साहित किया है | इसके अलावा रोनाल्डो समय-समय पर भी दान करते है | क्रिस्टीयानो हर साल 6-6 महीनो में अपना रक्तदान करते हैं, और ये लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं |

साल 2012 में मिले, हुए गोल्डन बूट अवॉर्ड को क्रिस्टीयानो ने नीलाम कर दिया था, और इसकी नीलामी में जो भी पैसा मिला हुआ था | उस पैसे से क्रिस्टियानो ने गाजा में एक स्कूल बनवा दिया था |
क्रिस्टियानो हर समय लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं, और इन्होंने कैंसर पीड़ित 9 साल के बच्चे का इलाज का पूरा खर्चा उठाया था |

क्रिस्टियानो से जुड़े कुछ विवाद cristiano ronaldo controversy 

क्रिस्टीयानो दुनिया के जाने-माने प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है | उतने ही यह आलोचना और विवादों से भी घिरे रहते हैं, लेकिन इन विवादों का उनके फुटबॉल के कैरियर पर कभी असर नहीं पड़ा है |

क्रिस्टियानो के ऊपर रेप का आरोप लगा था

क्रिस्टियानो के ऊपर साल 2005 में रेप करने का आरोप लगाता था, और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था | इस मामले की जाँच पड़ताल करके कुछ देर बाद ही पुलिस ने क्रिस्टियानो को छोड़ दिया था, क्योंकि जिस लड़की ने आरोप लगाया था, उस लडकी ने आरोपो को वापस भी ले लिया था | इस विवाद के कारण क्रिस्टियानो की छवि पर बहुत बुरा असर भी पड़ा था |

30वा जन्मदिन मनाने से हुआ था विवाद

क्रिस्टियानो का जिस दिन जन्मदिन था, उस दिन उनकी टीम मैच हार गई थी, लेकिन मैच हारने के बावजूद भी क्रिस्टियानो और उनकी टीम ने बहुत धूमधाम से उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था | जिसकी वजह से उनके चाहने वाले उनसे नाराज हो गए थे | उनके फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था |

क्रिस्टियानो के पहले बेटे की मां से जुड़ा विवाद

क्रिस्टियानो से एक बेटा हुआ था | जिसका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है | क्रिस्टीयानो ने इस बेटे की मां का नाम कभी नहीं बताया है | जिसकी वजह से क्रिस्टियानो के बेटे की मां की पहचान को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था | ऐसा कहा जाता है कि क्रिस्टियानो के इस बेटे को जन्म देने वाली युवती की उम्र 20 है, और इसके लिए क्रिस्टियानो अपने बच्चे की कस्टडी लेने के लिए उसी युवती को पैसे भी दिए थे |

क्लब में शराब पीने की वजह से हुआ था विवाद

साल 2008 में डेली मिरर ने अपने न्यूज़पेपर में क्रिस्टियानो से जुड़ी एक खबर छापी थी | खबर यह छापी थी की क्रिस्टियानो ने एक क्लब बार में जाकर खूब शराब पी थी |

यह खबर न्यूज़ पेपर में छपने के बाद क्रिस्टियानो के ज्यादातर चाहने वालों के होश उड़ गए थे | क्योंकि क्रिस्टियानो कभी शराब और अन्य नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करते थे | हालांकि यह खबर बाद में गलत साबित हुई थी | इसके चलते डेली मिरर ने इस नुकसान की भरपाई देने के साथ-साथ इस खबर को छापने को लेकर क्रिस्टीयानो से माफी भी मांगी थी |

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में रोचक तथ्य cristiano ronaldo facts 

क्रिस्टियानो की माता बचपन में क्रिस्टीयानो को क्राय बेबी के नाम से पुकारती थी, क्योंकि बचपन में फुटबॉल मैच खेलते समय इनकि तरफ कोई फुटबॉल पास नहीं करता था तो उसी वक्त ये रोने लग जाते थे |

क्रिस्टियानो जिम एक्सरसाइज करते समय तकरीबन 23 हजार किलो वजन उठाते हैं | जो कि 16 टोयोटो कार की बराबर है |

क्रिस्टियानो दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बॉडी के अंदर 10 परसेंट फैट मौजूद है |

क्रिस्टियानो पूरे विश्व में एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है | क्रिस्टीयानो के इंस्टाग्राम पर 350 से ज्यादा फॉलोअर्स है और यह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के लिए ₹12 करोड रुपये चार्ज करते हैं |

दोस्तों दुनिया में फुटबॉल खिलाड़ियों से लेकर सारे पॉपुलर सेलिब्रिटी अपने शरीर के उपर टैटू निकालते हैं | लेकिन क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपनी बॉडी के ऊपर एक भी टैटू नहीं निकाला है, क्योंकि वह हर 6-6 महीने में अपना ब्लड डोनेट करते रहते हैं |

2009 में क्रिस्टियानो को रियल मेड्रिड ने साइन किया था, तब वह वर्ल्ड के हाईएस्ट फुटबॉलर बने थे, और आज भी वह दुनिया के दूसरे हाईएस्ट पैड फुटबॉलर्स है |

दोस्तों क्रिस्टियानो की पहचान सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं होती, बल्कि इनकी पहचान इनके किये हुए नेक कार्यों कि वजह हैं | क्रिस्टियानो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं, और कई लोगों की मदद करने के लिए ये पैसे भी दान करते है |

क्रिस्टियानो ने अफ्रीकन देश और सीरिया देश जैसे देशों की परिस्थितियों को सुधारने लिए लोगों से अपील की थी, और हर वक्त ये हमेशा अपने फुटबॉल खेल के प्रति जोश और जुनून के साथ पूरी तरह समर्पित रहते हैं | क्रिस्टियानो अपनी टीम को हर मैच जिताने के लिए जी जान से कोशिश में जुटे रहते है | दोस्तों आपको यह ब्लॉग कैसा लगा। आप कमेंट करके जरूर बताइएगा और आपने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की बायोग्राफी से क्या सीख लिया आप हमें कमेंट करके बताइए |

FAQ 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कितनी पत्नियां है ?

रोनाल्ड की शादी नहीं हुई है, फिर भी वह 4 बच्चों के पिता है, उनकी काफी सारी गर्लफ्रेंड भी रही है |

रोनाल्डो कौन सी टीम से खेलता है ?

रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड एफसी टीम से खेलता है |

रोनाल्डो कौन से देश का खिलाड़ी है ?

रोनाल्डो पोर्तुगीज देश का खिलाड़ी है |

रोनाल्डो की कुल संपत्ति कितनी है ?

रोनाल्डो की कुल संपत्ति 165 मिलियन पाउंड है |

रोनाल्डो की उम्र कितनी है ?

रोनाल्डो की उम्र 37 वर्ष है |

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द 

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी | तब तक के मेरे इस Cristiyano Ronaldo Biography in Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

 

Leave a Comment