Harshvardhan Jain Biography In Hindi | हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय

harshvardhan jain biography in hindi, harshvardhan jain company name, harshvardhan jain biography, harshvardhan jain net worth, ( हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, उम्र, रोचक बाते, संपत्ति )     

 

 

हर्षवर्धन जैन भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग लीडर, बिजनेसमैन, मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर और नेटवर्क मार्केटिंग के लीडर है। हर्षवर्धन जैन सर नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं,यह एमआई लाइफस्टाइल ( Mi Lifestyle ) कंपनी से जुड़े है। इस कंपनी के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले पहले व्यक्ति है। यूट्यूब पर इनका चैनल भी है, वह इस चैनल पर मोटिवेशन वीडियो और नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं। इनके वीडियो को लाखों की संख्या में देखा जाता है।

हर्षवर्धन जैन आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। इनके पास कई बीएमडब्ल्यू कारे और बड़े-बड़े बंगले है। जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है, लेकिन उन्हें यह सब हासिल करने के लिए कई संघर्षों से गुजरना पड़ा। इन संघर्षों के बारे में हम बात करेंगे। आज की पोस्ट में हम विस्तार से बात करने वाले हैं मोटिवेशनल स्पीकर, नेटवर्क मार्केटिंग लीडर हर्षवर्धन जैन सर के बारे में, कि कैसे उन्होंने संघर्ष करके अपने जीवन में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया।

Harshvardhan Jain Biography In Hindi हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय

नाम हर्षवर्धन जैन
जन्म तारीख 21 अप्रैल 1980
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान, भारत
उम्र 42 साल
गृह नगर जयपुर, राजस्थान, भारत
शिक्षा LLB
स्कूल सरकारी स्कूल
कॉलेज ज्ञात नही
धर्म जैन
जाती जैन
राशी कर्क राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा यूटूबर, नेटवर्क मार्केटर, बिजनेस कोच
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Mi Lifestyle Global Marketing PVT.LTD.
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
वैबाहिक स्थिति विवाहित
संपत्ती 50 करोड़ से ज्यादा

 

हर्षवर्धन जैन का जन्म Harshvardhan Jain Age, Birth

21 अप्रैल 1980 को राजस्थान के जयपुर के पास स्थित 18 किलोमीटर दूर गांव में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी है हर्षवर्धन जैन फिलहाल राजस्थान के जयपुर शहर में रहते हैं।

हर्षवर्धन जैन का परिवार Harshvardhan Jain Family

  • पिता का नाम- ज्ञात नहीं
  • माता का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम- सुशीला शर्मा
  • बच्चे- बेटा
Harshvardhan Jain Biography In Hindi
Image by Harshvardhan jain Instagram

हर्षवर्धन जैन की शिक्षा Harshvardhan Jain Education

हर्षवर्धन जैन ने अपनी स्कूली शिक्षा अलग-अलग स्थानों से पूर्ण की है। इन्होंने अपनी पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक की पूरी पढ़ाई अपने गांव के एक सरकारी स्कूल से की, इसके बाद उन्होंने जयपुर के एक सरकारी स्कूल से आठवीं कक्षा और नवी कक्षा की पढ़ाई पूरी की। दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अपने ताऊ के यहां बीकानेर में शिफ्ट हो गए, वहां से उन्होंने दसवीं की पढ़ाई पूरी की।

यहां तक हर्षवर्धन ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उसके बाद उन्होंने बीएससी करने के लिए कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन उनका पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था, जिसके कारण वह बीएससी के अपने पहले साल असफल रहे। इसके बाद हर्षवर्धन जैन ने कॉलेज में दर्शन शास्त्र विषय चुना और इस विषय में उन्होंने पढ़ाई पूरी की। हर्षवर्धन जैन की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने एलएलबी की है।

Harshvardhan Jain Wife

हर्षवर्धन जैन की शादी हुई है इनके पत्नी का नाम सुशीला शर्मा है और इन्हें एक बच्चा भी है हालांकि इनकी शादी कब हुई इनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

हर्षवर्धन जैन का करियर

  • जब हर्षवर्धन जैन की उम्र 4 से 5 साल की थी तब उन्हें तैराकी करने का काफी शौक था। जीसके कारण वह अपने गांव के पास में रहने वाले तालाब और बड़े-बड़े को कुओ में तैराकी करने के लिए जाते थे। इतनी छोटी सी उम्र में वह बड़े बड़े तालाब में तैरने के लिए जाते थे, तब उनके पिताजी उनकी काफी पिटाई करते थे और मार मार कर घर लेकर आ आते थे। हर्षवर्धन ने बताया है कि उन्हें तैराकी के ही फील्ड में ही जाना था। लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया।
  • हर्षवर्धन जैन कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके दोस्त द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पता चला। उन्होंने एक सेमिनार भी देखा था, जिसमें बहुत सारे लोग इंजॉय कर रहे थे और कई बड़े-बड़े लोगों का फूलों से स्वागत भी हो रहा था और सेमिनार में बड़े-बड़े लोग बता रहे थे कि मैंने करोड़ों रुपए कमाए इस बिजनेस से। यह सेमिनार हर्षवर्धन जैन को काफी अच्छा लगा और उन्होंने भी सोचा कि वह भी इस बिजनेस को करेंगे और वर्ष 2000 में नेटवर्क मार्केटिंग की कंपनी को ज्वाइन कर लिया।
  • ज्वाइन करने के बाद हर्षवर्धन ने एक महीना काम किया एक महीने में उन्होंने एक भी इंसान को अपने कंपनी में जोड़ नही पाए। इसके बाद हर्षवर्धन में नेटवर्क मार्केटिंग को करने से पहले उसको समझा कि यह बिजनेस कैसे किया जाता है, कैसे काम करता है, इसमें कैसे काम करना पड़ता हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के पूरे चाल तरीके हर्षवर्धन ने सीखे। नए सिरे से शुरू करने के बाद हर्षवर्धन ने इस बिजनेस से काफी कुछ पैसा कमाया, लेकिन वर्ष 2005 में किसी कारण से कंपनी बंद हो गई और कंपनी बंद होने से हर्षवर्धन जैन को काफी नुकसान झेलना पड़ा।
  • फिर भी उन्होंने इस बिजनेस को नहीं छोड़ा और वर्ष 2006 में एक नई कंपनी को साइन अप किया और पहले कंपनी से ज्यादा पैसा इस कंपनी में उन्होंने कमाया। फिर भी उन्हें एक और समस्या का सामना करना कपड़ा वर्ष 2011 में भारत सरकार द्वारा कई सारे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जो कंपनियां पैसों का रोटेशन करती है। जिनमें हर्षवर्धन जैन की भी कंपनी थी। हर्षवर्धन जैन ने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बचा के रखने के लिए भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन किए थे, जिसके कारण उन्हें 36 दिन जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकर एक गाइडलाइन जारी की और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को हरी झंडी दे दी।

Harshvardhan Jain Mi lifestyle

  • वर्ष 2016 से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस पर भारतीय सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की इसके बाद भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग को हरी झंडी दे दी। इसके बाद हर्षवर्धन ने एम आई लाइफस्टाइल नाम की कंपनी को ज्वाइन कर लिया और उस कंपनी का साथ लेकर जीवन में बहुत कुछ हासिल किया, ढेर सारा पैसा कमाया, नाम कमाया और आज उनके लाखों प्रशंसक है और उस कंपनी के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति बने हैं। हर्षवर्धन जैन यूट्यूब के माध्यम से लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी देते हैं, उन्हें प्रेरित करते हैं, और मोटिवेशन वीडियो भी बनाते हैं और अपने कंपनी के जितने भी नेटवर्कर है उन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं।

हर्षवर्धन जैन इनकम Harshvardhan Jain Income

  • हर्षवर्धन जैन ने नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के लिए कई सारे संघर्ष किए। इन्ही संघर्षों का आज फल उन्हें मिल रहा है, वह इस बिजनेस से काफी करोड़ों रुपए कमा चुके और कमाते भी है। इसके अलावा हर्षवर्धन जैन यूट्यूब से भी काफी अच्छा खासा कमाते हैं, इनके चैनल पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है।

हर्षवर्धन जैन नेटवर्थ Harshvardhan Jain Net Worth

  • जैसे कि हमने आपको बताया कि हर्षवर्धन जैन के मुख्य कमाने के स्त्रोत यूट्यूब, सोशल मीडिया और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है। इनके नेटवर्थ की बात की जाए तो इनका नेटवर्थ 50 करोड़ से भी ज्यादा है।

हर्षवर्धन जैन कार कलेक्शन Harshvardhan Jain Car Collection

हर्षवर्धन जैन के पास कई सारे लग्जरी कारे मौजूद है,जिनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज शामिल है।

Harshvardhan Jain Biography In Hindi
image by harshvardhan jain instagram

हर्षवर्धन जैन कांटेक्ट नंबर Harshvardhan Jain Contact Number

हर्षवर्धन जैन से अगर आप कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं। उनका कांटेक्ट नंबर हमारे पास उपलब्ध नहीं है।

हर्षवर्धन जैन से जुड़े रोचक बातें Harshvardhan Jain Facts In Hindi

  • हर्षवर्धन जैन का जन्म 30 अप्रैल 1980 को राजस्थान के जयपुर से 18 किलोमीटर दूर गांव में हुआ था।
  • हर्षवर्धन जैन पेशे से एक यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर, नेटवर्क मार्केटर बिजनेस कोच है।
  • हर्षवर्धन जैन ने साल 2000 में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की थी
  • वर्ष 2011 में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बचाने के लिए हर्षवर्धन जैन ने भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था, जिससे वह जेल में 36 दिन रहे थे।
  • हर्षवर्धन जैन कंपनी के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, कंपनीमें सबसे ज्यादा कमाई की है, वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में करोड़ों रुपए कमाते हैं।

FAQ :

हर्षवर्धन जैन कौन है ?

हर्षवर्धन जैन एक भारतीय बिजनेसमैन, नेटवर्क मार्केटर, यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर है।

हर्षवर्धन जैन का जन्म कहां हुआ ?

हर कदम जिनका जन्म 30 अप्रैल 1980 को राजस्थान के जयपुर में हुआ

हर्षवर्धन जैन किस कंपनी में है ?

हर्षवर्धन जैन Mi Lifestyle नाम की कंपनी में है

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Harshvardhan Jain Biography In Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद |”

Leave a Comment