Sachin Shroff Biography In Hindi | सचिन श्रॉफ का जीवन परिचय

Sachin Shroff Biography In Hindi, Wife, age, family, Marriage, Divorce, First Wife, facts, ( सचिन श्रॉफ का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, शिक्षा, स्कूल, कॉलेज, पत्नी, बच्चे, रोचक तथ्य, पेशा , करियर )        

 

 

सचिन श्रॉफ टेलीविजन अभिनेता, एंकर और डांसर है। इसके अलावा वह एक जाने-माने बिजनेसमैन भी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाम के प्रसिद्ध धारावाहिक में सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता के रूप में अभिनेता शैलेश लोढ़ा की जगह रोल निभा रहे। असित कुमार मोदी जो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता है, उन्होंने कहा कि सीरियल से लोढा के बाहर निकलने के बाद काफी लंबे समय से सचिन ने लोढ़ा की जगह ली है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे टेलीविजन अभिनेता सचिन श्रॉफ के बारे में।

Sachin Shroff Biography In Hindi सचिन श्रॉफ का जीवन परिचय

नाम सचिन श्रॉफ
जन्म तारीख 17 दिसम्बर 1979
जन्म स्थान मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र 43 साल
गृह नगर मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज, मुम्बई
धर्म हिन्दू
जाती धनु राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा टेलीविजन अभिनेता, डांसर और बिजनेसमैन
डेब्यू सिन्दूर तेरे नाम का (2005)
ऑखो का रंग हल्का भूरा
बालो का रंग काला
शादी तलाकशुदा
शादी की तारीख 15 फरवरी 2009
तलाक वर्ष 2018

 

Sachin Shroff Age, Birth

17 दिसंबर 1979 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में टेलीविजन अभिनेता सचिन श्रॉफ का जन्म हुआ था। उन्होंने कई सारे धारावाहिकों में काम किया है, उनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Sachin Shroff Education

सचिन अपनी स्कूल की पढ़ाई कहां से की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र से हासिल की है।

Sachin Shroff Family

पिता का नाम-ज्ञात नही
माता का नाम-ज्ञात नही
भाई का नाम-ज्ञात नही
बहन का नाम-ज्ञात नही
पत्नी का नाम-जूही परमार (तलाक)
बेटी का नाम-समायरा श्रॉफ

Sachin Shroff Biography In Hindi
credit : sachin shroff instagram

सचिन श्रॉफ की शादी, तलाक

सचिन ने जूही परमार नाम की लड़के से शादी की थी। उन्होंने 15 फरवरी 2009 में शादी रची थी और उन्हें एक बच्ची भी हुई है, जिसका नाम उन्होंने समयरा रखा है। उस बच्ची का जन्म 2013 में हुआ था। इसके बाद इन दोनों ने वर्ष 2018 को अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया और एक दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए। इनकी बेटी जूही परमार के साथ रहती है।

करियर

सचिन ने “कमल” नाम की धारावाहिक से अभिनय करके करियर की शुरुआत की थी। यह सीरियल बालाजी टेलिफिल्म्स की सहायता से निर्मित धारावाहिक थी। वर्ष 2002 में यह सीरियल रात के 8:00 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित की जाती थी। इस सीरियल में सचिन ने विराज नाम के लड़के का रोल निभाया था जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया था। इसके बाद वर्ष 2003 में प्रसारित की गई “नाम गुम जायेगा” धारावाहिक में सचिन ने राम दीक्षित के रूप में किरदार निभाया था। यह सीरियल सोनी टेलीविजन पर प्रसारित की गई थी।

इसके बाद उन्होंने कई सारे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया और प्रसिद्धि हासिल की। उनके प्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिकों की सूची हमने आगे दी है।

Sachin Shroff TV Shows

  • 2002 -कमल
  • 2004 -शगुन
  • 2007-8 -घर घर कुछ कहता है
  • 2008 -नागिन
  • 2009 -गृहस्थी
  • 2010 -गणेश लीला
  • 2014-15 -अनुदामिनी
  • 2016 -भारतवर्ष
  • 2017-19 -परम अवतार श्री कृष्णा

तारक मेहता उल्टा चश्मा में सचिन श्रॉफ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सीरियल में तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभाते थे। उन्होंने यह शो छोड़ दिया इसके बाद इस सीरियल के निर्माता ने शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन को लिया है। अभी वर्तमान समय में सचिन तारक मेहता का मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

सचिन श्रॉफ लुक

लंबाई- 5 फीट 8 इंच
वजन- 68 किलो
छाती- 40 इंच
वेस्ट- 30 इंच
बायसेप- 12 इंच
आंखों का रंग- हल्का भूरा
बालों का रंग- काला

sachin shroff net worth

sachin shroff net worth 20 करोड़

 

सचिन श्रॉफ से जुड़े रोचक बातें

सचिन ट्रैफिक टेलीविजन अभिनेता एंकर और डांसर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है

सचिन ने 15 फरवरी 2009 में जूही परमार से शादी की थी और उन्होंने एक बच्ची को जन्म भी दिया है और और 2018 में यह दोनो एक दूसरे से अलग हो गए।

सचिन श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में कमल नाम की सीरियल से की थी।

FAQ

Sachin Shroff कौन है?

सचिन श्रॉफ एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता डांसर और एंकर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है।

सचिन श्रॉफ की पहली पत्नी का नाम क्या है?

जूही परमार

नए तारक मेहता कौन है?

सचिन श्रॉफ

सचिन श्रॉफ का जन्म कब और कहां हुआ था?

17 दिसंबर 1979 को मुंबई में हुआ था।

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Sachin Shroff Biography In Hindi ब्लॉग आपको पसंद आया होगा,अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें|

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी | तब तक के मेरे इस Sachin Shroff Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

Leave a Comment