Raju Srivastav Biography In Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय 

 राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, उम्र, बच्चे, कॉमेडी करियर ( Raju Srivastav Biography In Hindi, Raju Srivastav Wife, Raju Srivastav Comedy, Raju Srivastav Political career, Raju Srivastav net worth )     

 

  दोस्तों अगर आपको भी कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है, तो आप कॉमेडी के गजोधर कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव को तो जानते ही होंगे | राजू श्रीवास्तव एक भारतीय प्रसिद्ध कॉमेडियन है, इनके काफी कॉमेडी वीडियो देखे जाते हैं | राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी कुछ ना कुछ कॉमेडी करते रहते हैं, जिससे वह सुर्खियों में बने रहतेहै |

हाल ही में 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव जिम में व्यायाम कर रहे थे | जिम के अंदर व्यायाम करते समय अचानक उनके छाती में दर्द होना शुरू हुआ था | जिसके कारण वह नीचे गिर गए थे, इसके बाद राजू श्रीवास्तव को जिम ट्रेनर जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल लेके गए | जहां पर डॉक्टर ने बताया था कि अब राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल ठीक है |

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय Raju Srivastav Biography In Hindi 

नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
जन्म तारीख 25 दिसम्बर 1963
जन्म स्थान कानपुर, उत्तरप्रदेश
उम्र 59 साल
शिक्षा ज्ञात नही
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज ज्ञात नही
गृह नगर कानपुर, उत्तरप्रदेश
जाती ज्ञात नही
धर्म हिंदु
राशी मीन राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा कॉमेडियन
डेब्यू फिल्म : तेजाब ( 1988 ) टीवी : द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ( सीजन 1 )
लम्बाई 5 फीट 7 इंच
वजन 70 किलो
ऑंखो का रंग काला
बालो का रंग काला
शादी विवाहित
शादी की तारीख 1 जुलाई 1993
सैलरी 5 से 6 लाख प्रति शो
संपत्ति 15 से 20 करोड़

राजू श्रीवास्तव का जन्म Raju shrivastav Age 

25 दिसंबर 1963 को यूपी के कानपुर में भारत के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था | इनकी उम्र 59 साल है, इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था और वह पेशे से एक कवि थे | राजू श्रीवास्तव के पिता जी को बलाई काका के नाम से जाना जाता था |

उनके माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था, इन्हें एक भाई भी है जिसका नाम दीपू श्रीवास्तव है | राजू ने अपनी छोटी सी उम्र में ही सोच लिया था, कि वह कॉमेडियन बनेंगे क्योंकि उन्हें अच्छी खासी मिमिक्री सेंस आती थी | इनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है |

राजू श्रीवास्तव का परिवार Raju shrivastav family

  • पिता का नाम- रमेश चंद्र श्रीवास्तव
  • मां का नाम- सरस्वती श्रीवास्तव
  • भाई का नाम- दीपू श्रीवास्तव
  • पत्नी का नाम- शिखा श्रीवास्तव
  • बच्चे– बेटा: आयुष्मान श्रीवास्तव बेटी: अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव की पत्नी Raju Srivastav Wife 

1 जुलाई 1993 को राजू श्रीवास्तव की शादी हुई थी | इनकी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है | इन दोनों को दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है | बेटे का नाम आयुष्मान और बेटे का नाम अंतरा है |

राजू श्रीवास्तव का कॉमेडी करियर Raju Srivastav Comedy 

कॉमेडी की दुनिया में राजू श्रीवास्तव का नाम काफी प्रसिद्ध माना जाता है | उन्होंने भारत में कई सारे शो किए है | इसके अलावा उन्होंने विदेशों में भी अपने कॉमेडी शो किए हैं | कुछ साल पहले सीडी और कैसेट का चलन हुआ करता था, उस वक्त राजू श्रीवास्तव ने ऑडियो कैसेट के साथ सीडी की श्रृंखला आरंभ की थी, जिससे लोग घर बैठकर सुन सके | शुरुआती समय में राजू काफी लोकप्रिय हुए |

उनकी लोकप्रिय होने का कारण बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की वजह से क्योंकि उनका चेहरा उस समय में अमिताभ से मिलता जुलता था | राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके प्रसिद्धि हासिल की थी | मैंने प्यार किया फिल्म में राजू श्रीवास्तव एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए थे |

इसके अलावा उन्होंने मुंबई से गोवा और बाजीगर जैसी फेमस फिल्मों में छोटी सी भूमिकाए निभाई थी | राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक स्टैंड अप कॉमेडी टैलेंट शो के अंदर उन्होंने हिस्सा लिया था | इस शो को उन्होंने सेकंड रनर अप के रूप में पूरा किया | इसके बाद उन्होंने फिर से द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज चैंपियंस में हिस्सा लेकर द किंग ऑफ कॉमेडी का खिताब अपने नाम किया था |

राजू श्रीवास्तव ने कई सारे शो में हिस्सा लिया जिसमें बिग बॉस बिग ब्रदर, नच बलिए सीजन 6 शामिल है | इसके अलावा उन्होंने कॉमेडी का महा मुकाबला कॉमेडी शो में हिस्सा लिया और 2013 में अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में हिस्सा लिया | यह शो स्टार प्लस पर एक कपल डांस शो के रूप में जाना जाता है |

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में भी दिखाई दिए है, वह मजाक मजाक शो में भी नजर आए थे | यह शो एक स्टैंड अप कॉमेडी शो था | यह शो लाइफ ओके चैनल पर दिखा जाता था और इस शो में क्रिकेटर शोएब अख्तर और हरभजन सिंह जज के रूप में थे |

राजू श्रीवास्तव राजनीतिक कैरियर Raju Srivastav Political career

वर्ष 2014 में समाजवादी पार्टी की ओर से राजू श्रीवास्तव को लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी सभाओं में खड़ा किया था | लेकिन इसके बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए समाजवादी पार्टी को इस्तीफा देकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली |

यह फैसला उन्होंने 19 मार्च 2014 को ही लिया था और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजू श्रीवास्तव को स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्से के रूप में नामांकन किया था | तब से वह सफाई अभियान पर काफी ध्यान दें रहे है | इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी काफी वीडियो अपलोड किए थे और टीवी पर भी आए थे |

 

राजू श्रीवास्तव के विवाद

वर्ष 2010 में राजू श्रीवास्तव को धमकी भरा फोन आया था और फोन में उन्हें चेतावनी दी थी कि वह अपने कॉमेडी शो में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान देश का मजाक ना बनाएं |

राजू श्रीवास्तव संपत्ति Raju Srivastav net worth

संपत्ति- 15 से 20 करोड़ रूपये

FAQ :

राजू श्रीवास्तव का गांव कौन सा है ?

कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत

राजू श्रीवास्तव कौन है ?

राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन है ?

राजू श्रीवास्तव का जन्म कहां हुआ था ?

कानपुर उत्तर प्रदेश

राजू श्रीवास्तव पत्नी का क्या नाम है ?

शिखा श्रीवास्तव यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Raju Srivastav Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Raju Srivastav Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment