Navneet Kaur Rana Biography In Hindi | नवनीत कौर राणा का जीवन परिचय

नवनीत कौर राणा का जीवन परिचय , परिवार , शिक्षा , पती , कुल संपत्ति , विवाद , उम्र   (Navneet Kaur Rana Biography In Hindi , biography , birth , education , family , husband , controversy )

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका Navneet Kaur Rana Biography In Hindi हमारे इस लेख में | नवनीत कौर राणा का जीवन परिचय इस पोस्ट में हम आपको नवनीत कौर राणा के बारे में बताएंगे । दोस्तो जब भी कोई व्यक्ति ज्यादा चर्चा में रहता है, तो उसके बारे में जानना अधिक महत्वपूर्ण होता है, और मैं सभी मित्रों से विनती करता हूं कि इस लेख को अंत तक पढ़े तभी आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

नवनीत कौर राणा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने वाले हैं इन तथ्यों के बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण है। नवनीत कौर राणा दक्षिण भारत की फिल्मों में अभिनेत्री रह चुकी है और वर्तमान समय में एक सांसद है | नवनीत कौर राणा फिलहाल कई समस्याओं में घिरी जा चुकी है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोर्ट द्वारा नवनीत राणा सहित उनके पति रवि राणा को रविवार के दिन जेल में भेजा गया था | दरअसल बात यह है कि नवनीत राना और रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का ऐलान किया था | जिसके चलते शिव सैनिकों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, इसके बाद उन दोनों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया | कोर्ट में पेशी होने के बाद उन्हें जेल में भेजा |

Table of Contents

नवनीत कौर राणा का जीवन परिचय Navneet Kaur Rana Biography In Hindi

नाम नवनीत कौर राणा
जन्म तारीख 3 जनवरी 1986
जन्म स्थान मुंबई , महाराष्ट्र
उम्र 37 साल 
पढाई 12 वी
स्कूल कार्तिका हाई स्कूल , कुर्ला वेस्ट , मुंबई
(10 वी कक्षा तक )
गृह नगर मुंबई , महाराष्ट्र
नागरिकता भारतीय
राशी मकर राशी
धर्म सिख
पेशा पूर्व तेलुगु अभिनेत्री , राजनीतीज्ञ , सामाजिक कार्यकर्ता
पार्टी स्वतंत्र पार्टी
वजन 55 kg
लम्बाई 5 फिट 8 इंच
ऑंखो का रंग भूरा
बालो का रंग काला
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह की तारीख 3 फरवरी 2011

नवनीत राणा कौन है Who is navneet rana 

  • हाल ही में नवनीत राणा  विवादों में घिरी है, जिसकी वजह से लोग इंटरनेट पर सर्च करके यह जानना चाहते है, की कौन है नवनीत राणा ? | नवनीत कौर राणा एक अभिनेत्री है और अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह एक खूबसूरत महिला विधायक के रुप में पहचानी जाती है | नवनीत कौर राणा भारत देश की पूर्व अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने मूल रूप से दक्षिण भारत के तेलुगु फिल्मों में काम किया है |
Navneet Kaur Rana Biography In Hindi

नवनीत कौर राणा का जन्म और शिक्षा Birth and Education of Navneet Kaur Rana

3 जनवरी 1986 को महाराष्ट्र के मुंबई में नवनीत कौर राना का जन्म हुआ था | मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार नवनीत कौर राना एक सिख परिवार से है जो लबाना जाति की है | उनके पिताजी भारतीय सेना के अधिकारी रह चुके थे | इसके अलावा उनके माता जी और भाई बहनों के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है |

इन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा कार्तिका हाई स्कूल से की है | जो महाराष्ट्र के मुंबई शहर कुर्ला वेस्ट में स्थित है, वहां से उन्होंने सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है |
इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई की,12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूर्ण विराम दिया | उन्हें अभिनय के क्षेत्र में जाना था, जिसके चलते वह एक मॉडल बन गई।

नवनीत कौर राणा की शादी कब हुई ,पति When did Navneet Kaur Rana get married, husband

3 फरवरी 2011 को, नवनीत राणा की शादी हुई थी | navneet rana husband name नवनीत राणा के पति का नाम रवि राणा है | उस वक्त रवि राणा एक विधायक थे | रवी राना महाराष्ट्र के अमरावती शहर के बडनेरा स्वतंत्र क्षेत्र के विधायक थे |

इन दोनों से एक बेटा भी हुआ है जिसका नाम रणवीर रखा गया है |

Celebrity Photos: Navneet Kaur weds Ravi Rana in mass marriage ceremony &  Hot Photos

कैसे मिले थे नवनीत राना और रवि राणा

वर्ष 2009 से 2011 के बीच में नवनीत राणा और रवि राणा की मुलाकात हुई थी, यह दोनों योग गुरु बाबा रामदेव जी के योग शिविर में आए हुए थे | योग शिविर मुंबई में हुआ था |

उस वक्त रवि नए-नए विधायक बन गए थे और नवनीत एक अभिनेत्री हुआ करती थी | वहां पर उनकी दोस्ती हो गई कुछ समय बाद इन दोनों की दोस्ती रिश्ते में बदल गई, इसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली |

नवनीत राना और रवि राणा की शादी में कई बड़ी हस्तियां आई थी

नवनीत राना और रवि राणा की शादी में योग गुरु बाबा रामदेव, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान भी आशीर्वाद देने के लिए आए थे |

नवनीत कौर राणा और रवि राणा इन दोनों ने अपने विवाह के पैसों से गरीब और असहाय लोगों की मदद करने का निश्चय किया था |

Celebrity Photos: Navneet Kaur weds Ravi Rana in mass marriage ceremony &  Hot Photos

नवनीत कौर राणा का फिल्मी करियर Navneet Kaur Rana’s film career

नवनीत कौर राणा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी |

नवनीत कौर राणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में की थी |

वर्ष 2004 में, “दर्शन” नाम की फिल्म रिलीज हुई थी जो एक कन्नड़ फ़िल्म थी | इस फिल्म में उन्होंने “नंदिनी” नामक किरदार निभाया था |

इसी वर्ष में रिलीज हुई “सीनू वसंथी लक्ष्मी” नामक फिल्म से शुरुआत की, जो एक तेलुगू फिल्म थी इसके अलावा उन्होंने कई तेलुगू फिल्म “चेतना”, “जगपति”, “गुड बॉय”, “भूमा”, “जबीलम्मा” जैसी फिल्मों में देखी गई |

वर्ष 2019 में, उन्होंने “लव इन सिंगापुर” में काम किया, जो एक मलयालम फिल्म थी | इसके अलावा नवनीत ने “लड़ गया पेचा” में गुरप्रीत घुग्गी के साथ काम किया। जो एक पंजाबी फिल्म थी |

नवनीत कौर राणा का राजनीतिक सफर Political journey of Navneet Kaur Rana

वर्ष 2014 में नवनीत कौर राणा में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी उस वक्त नवनीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मैं शामिल थी |

उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में उन्हें कड़ी हार मिली थी | नवनीत को करीब-करीब 1.37 मतों से हार मिली थी |

वर्ष 2019 के चुनाव में, navneet rana party नवनीत कौर राना स्वतंत्र पार्टी उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई थी | उन्होंने आनंदराव अडसूल को भारी मतों से हराकर अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बन गई | आनंदराव अडसूल एक शिवसेना के कार्यकर्ता थे |

यह भी पढ़े : अमित शाह का राजनितिक सफर 

यह भी पढ़े : योगी आदित्यनाथ का राजनितिक सफर 

नवनीत राना की कुल संपत्ति Navneet Rana net worth

मीडिया के अनुसार नवनीत राना की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर बताई जाती है |

यह भी पढ़े : अमित शाह की कुल संपत्ति 

नवनीत कौर राणा से जुड़े विवाद  Navneet Kaur Rana Controversy                     

जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा विवाद

नवनीत कौर राणा से जुड़ा विवाद उनके जाति navneet rana cast certificate प्रमाण पत्र से है | वर्ष 2014 में, उनके ऊपर आरोप लगाया गया कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपनी जाति प्रमाण पत्र को हासिल किया और वह मुख्य रूप से भारत देश के पंजाब राज्य की है और navneet kaur cast name वह लबाना जाति से belong करती है |

जिसे महाराष्ट्र राज्य में अनुसूचित जाति के लिस्ट में मान्यता हासिल नहीं है इसके अलावा उन्होंने शुरुआती समय में फर्जी पाठशाला के छोड़ने के प्रमाण पत्र के आधार से अनुमंडल अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र हासिल किया था |

यह आरोप राजू मानकर द्वारा एक याचिका में दायर की थी |

वर्ष 2021 में, नवनीत कौर राणा पर मुंबई हाई कोर्ट द्वारा पर 2 लाख रुपए का जुर्माना फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए लगाया था |

हनुमान चालीसा पढ़ने पर विवाद

कुछ दिन पहले नवनीत कौर राणा और फिर पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का ऐलान किया था |
इस ऐलान के बाद शिवसैनिक उनके घर के सामने इकट्ठा हो गए और उनका विरोध करने लगे और कुछ लोगों ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की |
इसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा नवनीत राना और उनके प्रति रवि राणा को गिरफ्तार किया गया |

Image by india news
Image by india news

 

यह भी पढ़े : योगी आदित्यनाथ से जुड़े विवाद 

यह भी पढ़े : अमित शाह से जुड़े विवाद 

नवनीत राना से जुड़े रोचक बातें Interesting facts about Navneet Rana

नवनीत राणा को एक्टिंग करने का काफी शौक रहा चुका है उनके शौक में संगीत सुनना और नृत्य करना आदि शामिल है |

नवनीत कौर राना मराठी, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में निपुण है |

नवनीत राणा ने एक सामूहिक विवाह समारोह में विविध धर्मों और जातियों के साथ रवि राणा से शादी की। इनकी शादी में योग गुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी |

उनके पति द्वारा बनाए गए युवा स्वाभिमानी पक्ष (YSP) नामक राजनीतिक संगठन के उम्मीदवार के रूप में वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था |

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नवनीत राना खड़ी हुई थी और इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई थी नवनीत कौर राना एकमात्र अभिनेत्री बनी है जो एक महाराष्ट्र से सांसद है |

FAQ

नवनीत कौर राणा कौन है ?

नवनीत कौर राणा पूर्व तेलुगु अभिनेत्री है और एक विधायक है | 

नवनीत कौर राणा के पति कौन है ?

नवनीत कौर राणा के पती रवि राणा है ,जो की महाराष्ट्र के अमरावती के बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधयक थे |

नवनीत कौर राणा की शादी कब हुई ?

3 फरवरी 2011  

नवनीत कौर राणा किस पार्टी की है ?

नवनीत कौर राणा स्वतंत्र पार्टी की है |

 

Leave a Comment