Ratan Rajput Biography In Hindi | रतन राजपूत का जीवन परिचय

Ratan Rajput Biography In Hindi, Bigraphy, age, net worth, tv shows ( रतन राजपूत का जीवन परिचय,जन्म, परिवार, शिक्षा, उम्र, संपत्ति, टीवी करीयर , रोचक बाते )

 

 

दोस्तों भारतीय टेलीविजन सीरियल काफी लोकप्रिय होती जा रही है। हमारे देश में धारावाहिक देखने का एक कलचर सा बन चुका है। नए-नए सीरियल आते हैं नए नए कलाकार उभर के सामने आ जाते हैं। जो अपनी कलाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अपनी कलाकारीसे लोगों को आकर्षित करते हैं, कुछ ऐसे ही कलाकार के बारे में मैं आज आपको बताने वाला हूं। जिनका नाम है रतन राजपूत जिन्होंने “अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो” नाम की सीरियल में लाली का किरदार निभा कर अपनी लोकप्रियता हासिल की थी। उस समय यह सीरियल काफी लोकप्रिय हुआ करती थी। आज के समय में रतन राजपूत लंबे समय से कलाकार की दुनिया से दूरी बनाए हुई है। वर्तमान में वह एक युटुबर, ब्लॉगर के रूप में सोशल मीडिया पर कार्य कर रही है। तो चलिए जानते हैं दोस्तों विस्तार से रतन राजपूत का जीवन परिचय। Ratan Rajput Biography In Hindi |

Ratan Rajput Biography In Hindi रतन राजपूत का जीवन परिचय

नाम रतन राजपूत
जन्म तारीख 20 अप्रैल 1987
जन्म स्थान पटना, बिहार
शिक्षा स्नातक
स्कूल ज्ञात नही
कॉलेज ज्ञात नही
उम्र 36 वर्ष (2023)
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू रावण
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
बॉयफ्रेंड अभिनव शर्मा
विवाहित स्थिति अविवाहित
कूल संपत्ति 25 करोड़

 

कौन है रतन राजपूत Who Is Ratan Rajput

  • रतन राजपूत एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है | जिन्होंने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो नाम की सीरियल में लाली का किरदार निभा कर अपनी लोकप्रियता हासिल की थी | वर्तमान समय में भारत में राजपूत फिल्मी और सीरियल की दुनिया से दूरी बनाई हुई है, एक युटुबर ब्लॉगर के रूप में काम कर रही है |

रतन राजपूत का जन्म Ratan Rajput Birth

  • 20 अप्रैल 1987 को बिहार के पटना शहर में एक हिंदू परिवार में रतन राजपूत का जन्म हुआ था | इनके पिता जी का नाम राम रतन सिंह है | इनकी माता गृहिणी है, इनके माता-पिता के अलावा उन्हें एक बहन है जिसका नाम सीमा चौधरी  है |

रतन राजपूत का परिवार Ratan Rajput Family

  • पिता का नाम- राम रतन सिंह
  • मां का नाम- ज्ञात नहीं
  • भाई का नाम- ज्ञात नहीं
  • बहन का नाम- सीमा चौधरी
  • पति का नाम- अविवाहित
Ratan Rajput Biography In Hindi
Image : Ratan Rajput Instagram

रतन राजपूत की शिक्षा Ratan Rajput Education

  • रतन राजपूत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के एक स्थानीय स्कूल से पूरी की है, स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए स्नातक किया है | इनके ज्यादा पढ़ाई और कॉलेज के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है|

रतन राजपूत के पति, बॉयफ्रेंड Ratan Rajput Boyfriend

  • दोस्तों 2023 के हिसाब से राजपूत की उम्र 36 वर्ष है और आपको बता दें कि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
  • लेकिन उनकी सगाई अभिनव शर्मा नाम के लड़के से हुई थी, जो एक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। परंतु शादी होने से पहले उनके बीच कुछ समस्याएं पैदा शुरू होने लगी जिसके चलते उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी।

रतन राजपूत का कैरियर

  • वर्ष 2006 में रतन राजपूत ने “रावन” नाम की सीरियल में चंद्रनखा नाम की लड़की का किरदार निभा कर अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2008 में “राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी” सीरियल में रुचि शर्मा का किरदार निभाते हुए देखी गई।
  • इसके बाद वर्ष 2009 में उन्होंने अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा। “अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो” नाम की सीरियल में लाली का किरदार निभा कर अपनी प्रसिद्धि हासिल की। यह सीरियल काफी पॉपुलर हुई थी जिसके कारण रतन राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली। उनको घर घर पर पहचाना जाने लगा।
  • 2010 में “रतन का रिश्ता” सीरियल में देखी गई। इसी साल में “दील से दिया वचन” सीरियल में भी किरदार निभाया।
  • वर्ष 2013 में भारत के विवादित शो बिग बॉस-7 में एक प्रतियोगिता के रूप में दिखाई दी। लेकिन उनको 28 दिन के बाद ही बेदखल कर दिया गया।
  • वर्ष 2013 में “डरावना संचिका” नाम की सीरियल में नलिनी का किरदार निभाया।
  • वर्ष 2013 में रतन राजपूत ने पौराणिक सीरियल महाभारत में अंबा का किरदार निभाया था, जो काफी लोगों को पसंद आया था।
  • वर्ष 2014 में एमटीवी फनाह में देखी गई। ईसी साल उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग 1 में एक प्रतियोगिता के रूप में देखी गई थी।
  • वर्ष 2015 से 2017 तक रतन राजपूत ने संतोषी मां नाम के सीरियल में संतोषी धैर्य मिश्रा का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2019 में रतन राजपूत ने विघ्नहर्ता गणेश सीरियल में महीशी नाम के लड़के का किरदार निभाया था।
  • वर्ष 2020 में संतोषी मां- सुनाए व्रत कथाएं नाम की सीरियल में देवी ऊष्मा का किरदार निभाया था।

रतन राजपूत की संपत्ति Ratan Rajput Net worth

  • रतन राजपूत की कुल संपत्ति मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। इनके मुख्य कमाई के जरिए इनका अभिनय, ब्रांड एंडोर्समेंट, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया है।

रतन राजपूत से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें Ratan Rajput Fact In Hindi

  • रतन राजपूत को बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में काफी रुचि रही है।
  • इनका जन्म और पालन-पोषण बिहार के पटना में एक हिंदू परिवार में हुआ।
  • वर्ष 2006 में उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी।
  • रतन राजपूत को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने “अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो” नाम की सीरियल में लाली का किरदार निभाया था। इस सीरियल से उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की।
  • रतन राजपूत विवादित शो बिग बॉस के सीजन 7 में भी देखी गई है। लेकिन वह इस शो में सिर्फ 28 दिन ही रही पाई थी।
  • रतन राजपूत ने बताया था कि एक समय ऐसा था जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही थी तब वह कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बच गई थी।
  • रतन राजपूत का जन्म 20 अप्रैल 1987 को पटना में हुआ था।

FAQ

रतन राजपूत का जन्म कब और कहां हुआ?

20 अप्रैल 1987 को बिहार के पटना शहर में हुआ

रतन राजपूत की बहन कौन है?

सीमा चौधरी

रतन राजपूत के पति कौन है?

रतन राजपूत फिलहाल अविवाहित हैं, लेकिन उनकी अभिनव शर्मा के साथ सगाई हुई थी कुछ कारणों की वजह से उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी।

रतन राजपूत की उम्र कितनी है?

36 वर्ष 2023 के हिसाब से।

रतन राजपूत कि नेटवर्क कितनी है?

25 करोड रुपए

रतन राजपूत कहां से है?

बिहार की राजधानी पटना से है।

लोग ये भी पढ़ रहे है :

अंतिम शब्द :

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Ratan Rajput Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Ratan Rajput  Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment