S. Jaishankar Biography in hindi | सुब्रमण्यम जयशंकर का जीवन परिचय

सुब्रमण्यम जयशंकर का जीवन परिचय,शक्षा, परिवार, उम्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर की जीवनी,उपलब्धियां  (S. Jaishankar Biography in hindi, S Jaishankar son, S Jaishankar children, Kyoko Jaishankar love story,s jaishankar family )

 

सुब्रमण्यम जयशंकर पेशे से एक भारतीय राजनयिक है, वह विश्व के बड़े-बड़े विकसित देश चीन और अमेरिका जैसे देशों में राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं, इन्हें ज्यादातर एस. जयशंकर के नाम से जाना जाता है | एस जयशंकर को कई भाषाओं की जानकारी है जिसमें हिंदी, तमिल, रुसी, हंगेरियन, जापानी और मंदारिन आदि शामिल है | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादातर समय बिताने पर इन्होंने इनमें से काफी सारी भाषाए सीखे |

एस जयशंकर ने साडे 4 साल के आसपास चीन में भारतीय राजदूत के रूप में काम किया है, इतना समय किसी अन्य राजनीति ने राजदूत के रूप में काम नहीं किया है, जितना सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है | वर्ष 2012 में 9 से 10 वर्ष तक तिब्बत का दौरा करने वाले एस जयशंकर भारत के पहले राजदूत बन गए |

वर्ष 2004 में, नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा करने के लिए रवाना हो गए थे | तब उनके आगमन के लिए एस जयशंकर ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया था, और इसके साथ ही भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के सम्मान और उनके प्रबंधन में रात्रि भोज का शानदार आयोजन किया था | जयशंकर वर्तमान समय में भारत के केंद्रीय विदेश मंत्री है, वह नरेंद्र मोदी के मंत्रियों की सूची में एकमात्र ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में किसी चुनाव में भाग नहीं लिया हैं |

इस लेख में हम जानेंगे विस्तार से एस जयशंकर की जीवनी Biography of S Jaishankar |

सुब्रमण्यम जयशंकर का जीवन परिचय S. Jaishankar Biography in hindi

पूरा नाम सुब्रमण्यम जयशंकर
निकनेम एस जयशंकर
जन्म तारीख 9 जनवरी 1955
जन्म स्थान  दिल्ली ( भारत )
उम्र 55 वर्ष
स्कुल सेंट्रल स्कूल, दिल्ली
कॉलेज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता M.PHILL और P.HD
जाती ब्राम्हण
धर्म हिन्दू
गृह नगर नई दिल्ली
पेशा राजनेता
राजनितिक दल  भारतीय जनता पार्टी (BJP )
वैवाहिक स्थिती  विवाहित
कुल सम्पत्ति N/A

 

S. Jaishankar Biography in hindi

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर का जन्म

9 जनवरी 1955 को भारत की राजधानी दिल्ली में सुब्रमण्यम जयशंकर का जन्म हुआ |  जयशंकर का नाता ब्राह्मण परिवार से है, इनके पिता के सुब्रमण्यम पेशे से एक पत्रकार और सिविल सेवक थे, इसके अलावा वह भारत के राजनीतिक मामलों के विश्लेषक रह चुके थे | इनकी माता का नाम सुलोचना जयशंकर था | इनके दो भाई भी है पहले भाई का नाम संजय सुब्रमण्यम और दूसरे भाई का नाम एस विजय कुमार है |

संजय सुब्रमण्यम पेशे से एक इतिहासकार है और एस विजय कुमार भारत के पूर्व ग्रामीण विकास के सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं | S Jaishankar age  एस जयशंकर की उम्र 67 वर्ष है |

सुब्रमण्यम जय शंकर की शिक्षा S Jaishankar education 

इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई नई दिल्ली के सेंट्रल स्कूल से की है | उसके बाद आगे की पढ़ाई नई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है | जयशंकर को पढ़ाई का काफी शौक था | इसके लिए उन्होंने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से M.PHILL और P.HD की डिग्री हासिल की है | वर्ष 1977 में भारत की विदेश सेवा में उपस्थित हुए उन्होंने प्रथम सचिव आयुक्त, संयुक्त, उच्चायुक्त और राजदूत जैसे कई पदों पर काम किया है |

सुब्रमण्यम जयशंकर का परिवार  S Jaishankar family

माता का नाम सुलोचना
पिता का नाम  के. सुब्रमण्यम
भाई का नाम संजय सुब्रमण्यम , एस विजय कुमार
पत्नी का नाम क्योको
बेटे का नाम बेटा : ध्रुव जयशंकर , अर्जुन जयशंकर बेटी : मेधा जयशंकर

सुब्रमण्यम जयशंकर की पत्नी  S Jaishankar wife

जयशंकर शादीशुदा है (S Jaishankar wife) इनकी पत्नी का नाम क्योको है | क्योको जापान की रहने वाली है, S Jaishankar daughter इन्हें एक बेटी और S Jaishankar son दो बेटे हैं बेटी का नाम मेधा है और बेटों के नाम ध्रुव और अर्जुन है |

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर का राजनीतिक करियर

सुब्रमण्यम जयशंकर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों की सूची में केंद्रीय विदेश मंत्री है, इसके अलावा वह भारत की पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं | वर्ष 1977 में जयशंकर विदेश मंत्रालय (MEA) में और भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हो गए थे | इनकी सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय पोस्टिंग विश्व के सबसे बड़े क्षेत्रफल रहने वाले मास्को, रूस में की गई थी |

जयशंकर को यहां पर मुख्य रूप से तीसरे सचिव के लिए नियुक्त किया गया था और इसके बाद साल 1980 में दूसरे सचिव के रूप में प्रमोट किया था | साल 1981 में जयशंकर अपने वतन वापस आए और उन्होंने सचिव के रूप में विदेश मंत्रालय के अमेरिकी प्रभाव में कार्य किया | वर्ष 1982-84 के समय में उस टीम में शामिल थे |

 

जिन्होंने भारत में मौजूद तारापुर विद्युत केंद्रों को अमेरिकी परमाणु ईंधन की सप्लाई पर विवाद के मसले को समझाया था | साल 1993 में, भारत के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके शंकर दयाल शर्मा के भाषण लेखक और प्रेस सचिव के रूप में काम किया था |

वर्ष 2004 से 2007 तक भारत अमेरिका असैन्य परमाणु समझौता मामले पर संवाद करने और 2004 में आए हुए हिंद महासागर सुनामी के बाद मदद कार्य एवं रक्षा सहयोग ठीक करने में मौजूद थे | 2013 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अनुसार जयशंकर को विदेश मंत्री पद के लिए नियुक्त करने का विचार चल रहा था। लेकिन कुछ कारणों और आंतरिक दबाव से वह उन्हें मंत्री नहीं बना पाए |

वे देवयानी नाम की लड़की के रिहा होने के लिए बातचीत करने में सफल रहे थे, 29 जनवरी 2015 को मोदी सरकार द्वारा जयशंकर भारत देश के विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किए गए थे | 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जयशंकर को केंद्रीय विदेश मंत्री बनाया गया, 31 मई 2019 को इन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण की |

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर की संपत्ति S Jiashankar net worth

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है की एस जयशंकर की कुल संपत्ति लगभग 4.6 बिलियन डॉलर है |

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर की उपलब्धिया 

एस जयशंकर को साल 2019 भारत सरकार ने राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था |

FAQ 

 कौन है एस जयशंकर ?

एस जयशंकर भारत के विदेश मंत्री है |

 विदेश मंत्री बनने से पहले किस पोस्ट पर नियुक्त थे एस जयशंकर ?

एस जयशंकर विदेश सचिव के पोस्ट पर नियुक्त थे |

एस जयशंकर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

9 जनवरी 1955

जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है ?

कामायनी

जयशंकर प्रसाद के नाटक कौन कौन से हैं ?

संज्ज्न, कल्याणी, परिणय, करुणालय, प्रायश्चित, राजश्री, विशाख, अजातशत्रु  

यह भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि S. Jaishankar Biography in hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी S. Jaishankar Biography in hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

 

 

Leave a Comment