Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi | सामंथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय

सामंथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, फिल्मी करियर, संपत्ति, रोचक बातें, ( Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi, Date of birth, Age, Education, Family, Boyfriend, Husband, Net worth )  

 

सामंथा रूथ एक भारतीय प्रसिद्ध अभिनेत्री है, जिनका पूरा नाम सामंथा रुथ प्रभु है और इन्हें कई उपनामो से बुलाया जाता है। जिसमें यशोदा, सैम और यशो शामिल है। सामान्य मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करती है और अपने बेहतरीन अभिनय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान बनाई है। सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। वर्ष 2010 में उन्होंने “ये माया चेसवे” नाम की तेलुगू फिल्म में अभिनय करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज की पोस्ट में हम जानेंगे सामंथा रुथ प्रभु का जन्म, शिक्षा,परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, रोचक बातें, संपत्ति के बारे में।

सामंथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi

पूरा नाम सामंथा रुथ प्रभु
निक नेम सामंथा
जन्म तारीख 28 जुलाई 1987
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडू
उम्र 25 साल
गृह नगर चेन्नई, तमिलनाडू
शिक्षा वाणिज्य में डिग्री
स्कूल एजुकेशन ऑफ़ मल्टीमिडिया रिसर्च सेंटर
धर्म इसाई धर्म
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
डेब्यू तेलुगू : ये माया चेसवे ( 2010 ) तमिल : विन्नैथांडी वरुवाया (2010)
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
लम्बाई 5 फिट 5 इंच
वजन 53 किलो
वैवाहिक स्थिति विवाहित ( 2021 से अलग रह रही है )
शादी की तारीख 6 अक्टूबर 2017

सामंथा रुथ का जन्म, उम्र Samantha Ruth Prabhu Age

28 अप्रैल 1987 को चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में सामंथा रुथ प्रभु का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम जोसेफ प्रभु और मां का नाम निनेट है। इन्हें जॉनाथन और डेविड नाम के दो भाई है।

सामंथा रुथ की शिक्षा Samantha Ruth Prabhu Education

सामंथा ने अपने स्कूल की शिक्षा होली एंजेल्स एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिज कॉलेज में दाखिला लिया। वहाँ से उन्होंने वाणिज्य में डिग्री हासिल की।

Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi
Image By samantha akkineni instagram

सामंथा रुथ का परिवार Samantha Ruth Prabhu Family

◆ पिता का नाम- जोसेफ प्रभु

◆ मां का नाम- निनेट

◆ भाई का नाम- जोनाथन, डेविड

◆ पति का नाम- नागा चैतन्य ( 6 अक्टूबर 2017 सितंबर 2021 )

सामंथा रूथ की शादी Samantha Ruth Prabhu Husband

सामंथा का शादी से पहले एक बॉयफ्रेंड था। जिनका नाम सिद्धार्थ से ब्रेकअप करने के बाद उन्होंने नागा चैतन्य से शादी की। जो एक प्रसिद्ध तेलुगू, तमिल अभिनेता है। दोनों 2 साल तक एक दूसरे को डेटिंग कर रहे थे। बाद में उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को शादी कर ली। हालांकि कुछ मतभेद और कारणों की वजह से दोनों वर्ष 2021 में अलग हो गए, लेकिन अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ है।

Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi
Photo : Samantha Ruth Prabhu Instagram

सामंथा रुथ का करियर

सामंथा को बचपन से ही कुछ ना कुछ नया करने का शौक था। उन्होंने बचपन में डिसाइड किया था, कि वह एक अच्छी अभिनेत्री बनेगी। सामंथा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2010 में सामंथा को तेलुगु फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला।

“ये माया चेसवे” नाम की तेलुगू फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में अभिनय करके सामंथा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।इसी साल सामंथा ने “विन्नईथांडी वरूवाया” नाम के तमिल फिल्म में अभिनय किया था। इसके बाद सामंथा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सारी फिल्म में अभिनय करके अपनी पहचाना बनाई है।

समांथा रूथ प्रभु की फिल्में Samantha Ruth Prabhu Movies

  • सामंथा ने मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और कुछ समय बाद फिल्म में भी लिया गया। फिल्म में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सारे हिट फिल्में की है, आज एक फिल्म में काम करने के लिए सामंथा लाखों रुपए चार्ज करती है।

ए एए 2006

थेरी 2016

मक्खी 2012

इरुम्बू थिराई 2018

महानती 2018

ओ बेबी 2019

डीलक्स 2019

जानू 2020

शांकुतलम 2021

मनमधुडु 2 2019

  • सामंथा रुथ प्रभु ने काफी बेहतरीन तरीके से अभिनय करके अपनी प्रसिद्ध हासिल की है, उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जिसके लिए उन्हें 6 फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया है।
  • वर्ष 2021 में “द फैमिली मैन सीजन 2” नाम की हिंदी वेब श्रृंखला में सामंथा ने रजी के रूप में किरदार निभाया था।इस वेब सीरीज में काम करके उन्होंने अपने ओटीटी प्लेटफार्म करियर की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2020 में सामंथा में बिग बॉस सीजन 4 नाम के तमिल टीवी रियलिटी शो के एक विशेष एपिसोड में अभिनय करके टेलीविजन में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने उसी साल के अंदर तमिल शो टॉक सैम जैम को होस्ट किया जो आहाटीवी चैनल पर दिखाया गया था।

सामंथा रुथ की संपत्ति Samantha Ruth Prabhu Net Worth

  • सामंथा रुथ एक प्रसिद्ध अभिनेत्री में से एक है और उन्होंने अपने अभिनय से काफी कुछ प्रसिद्धि हासिल की है और सबसे बड़ी भुगतान पाने वाली अभिनेत्री में से एक जानी जाती है। सामंथा एक फिल्म में अभिनय करने के 4 से 5 करोड रुपए लेती है। सामंथा फिल्मों के अलावा कई विज्ञापन कंपनियों से अच्छा खासा पैसा कमा लेती है। सामंथा महीने के लगभग 18 से 20 लख रुपए कमा लेती है। इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो लगभग 80 करोड़ रुपए उनके पास मर्सिडीज बेंज जी- क्लास नाम की लग्जरी कार है।

सामंथा रुथ प्रभु से जुड़ी रोचक बातें Samantha Ruth Prabhu Fact In Hindi

  • सामंथा रुथ प्रभु एक भारतीय प्रसिद्ध अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करती है
  • सामंथा आज सबसे बड़े भुगतान पाने वाली अभिनेत्री में से एक है
  • सामंथा कई सारी हिट फिल्में की है जिसके लिए उन्हें 6 फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया है।
  • सामंथा रुथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था।
  • समांथा रूथ प्रभु ने “ये माया चेसवे” नाम की ब्लू फिल्म में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत कीजिए।
  • सामंथा ने “विन्नैथांडी वरुवाया” नाम की तमिल फिल्म में अभिनय करके अपने तमिल फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

FAQ :

समांथा अक्कीनेनी का पूरा नाम क्या है ?

सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा अक्किनेनी का जन्म कब हुआ था?

28 अप्रैल 1987 को

सामंथा अक्किनेनी का जन्म कहां हुआ था?

चेन्नई, तमिलनाडु, भारत

यह भी पढ़े :

◆ वैशाली टककर का जीवन परिचय

◆ युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय

◆ सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

◆ ईशान किशन का जीवन परिचय

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे इस Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi  वाला ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद” |

1 thought on “Samantha Ruth Prabhu Biography In Hindi | सामंथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय”

Leave a Comment