सोनू शर्मा का जीवन परिचय , परिवार , शिक्षा , पुरस्कार , कुल संपत्ति , जीवनी ,( Sonu Sharma Biography In Hindi , family , education , awards , net worth , facts )
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है sonu sharma biography hindi में , की सोनू शर्मा कौन है? सोनू शर्मा क्या करते हैं? दोस्तों अगर आपको मोटिवेशनल वीडियो देखना पसंद हैं, तो आपने सोनू शर्मा का नाम तो सुना ही होगा। दोस्तों आज विस्तार से जानने वाले हैं सोनू शर्मा की जीवनी के बारे में।
Sonu Sharma Biography In Hindi सोनू शर्मा का जीवन परिचय
नाम | सोनू शर्मा |
निकनेम | सोनू |
जन्म तारीख | 11 नवम्बर 1981 |
जन्म स्थान | फरीदाबाद , हरियाणा |
पेशा | नेटवर्क मार्केटर , मोटिवेशनल स्पीकर , youtuber , बिज़नेस कोच |
स्कुल | दयानंद पब्लिक स्कुल |
कॉलेज | विश्वविद्यालय डीएवी कॉलेज |
धर्म | हिन्दू |
उम्र | 44 वर्ष |
राशी | भारतीय |
सोनू शर्मा का जन्म एंव परिवार Sonu Sharma Birth & Family
- 11 नवंबर 1981 को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद मैं सोनू शर्मा का जन्म हुआ ।
- सोनू शर्मा अपने माता पिता के साथ फरीदाबाद में रहते हैं लेकिन उनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सोनू शर्मा का शुरुआती जीवन और शादी
- सोनू शर्मा ने अपने सेमिनार में कई बार यह बताया हैं कि वह काफी मिडल क्लास फैमिली से आते हैं, उनके परिवार ने काफी लंबे समय तक आर्थिक तंगी देखी थी। सोनू शर्मा ने शुरुआती समय में शिक्षक के रूप में काम किया, जिसमें छात्रों को एकाउंटिंग का विषय पढ़ाते थे।
- सोनू शर्मा ने अपने किए गए सेमिनार में बताया है कि जब वह शिक्षक थे तब उनके विद्यार्थी बहुत धनी परिवार से आते थे, उन धनी छात्रों को देखकर अतिरिक्त पैसा कमाने के साधन ढूंढते थे | सोनू शर्मा ने 30 अप्रैल 2006 को स्वाति शर्मा से शादी की, जो की भुनेश्वर की रहने वाली लड़की थी।
सोनू शर्मा की शिक्षा Sonu Sharma Education
- सोनू शर्मा स्कूल की पढ़ाई में काफी अच्छे थे, इनकी पढ़ाई अच्छी होने के कारण इन्हें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में गिना जाता था।
- सोनू शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से की है, इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए सोनू शर्मा चंडीगढ़ गए। वहां जाकर उन्होंने देव कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
सोनू शर्मा का नेटवर्क मार्केटिंग करियर
दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि हमारे दुनिया में जितने भी सफल बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर हो चुके हैं, उन्होंने शुन्य से ही शुरुआत की है।सोनू शर्मा ने भी अपने करियर की शुरुआत जीरो से ही की थी। शुरुआत में सोनू शर्मा एक बेहतरीन शिक्षक थे, वे बच्चों को कोचिंग क्लास में एकाउंटिंग का सब्जेक्ट पढ़ा ते थे। उन्होंने बताया है कि यह जब उनके क्लास में बच्चे ट्यूशन लेने के लिए आते थे, वह काफी रईस घराने से आते थे। जिसकी वजह से वह भी अपने जीवन में कुछ करना चाहते थे और हमेशा ही उनका मन लगा रहता था, अधिक पैसे कमाकर अमीर व्यक्ति कैसे बने।
इसके बाद उन्हें एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में पता चला, वह है नेटवर्क मार्केटिंग | नेटवर्क मार्केटिंग में उन्होंने बहुत जल्द ही कामयाबी हासिल कर ली थी। वर्ष 2005 में सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कदम रखा, इस कंपनी का नाम Naswiz था । जब सोनू शर्मा ने इस कंपनी को ज्वाइन किया था तब उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं था। इसके बाद उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के तौर तरीके समझने के लिए समय दिया। पूरी तरह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को समझने के बाद सोनू शर्मा इस बिजनेस में बहुत कम समय में करोड़पति बन गए।
इसके बाद सोनू शर्मा ने Naswiz कंपनी में काम करना शुरू किया और महज 15 दिनों में ही 25000रुपये की इनकम कर ली थी और इसके बाद उनकी हर महीने की इनकम में बढ़ोतरी होने लगी। उनकी इनकम 4 से 5 महीनों में 5 से 6 लाख के आसपास होने लगी थी। दोस्तों सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग में इतनी बड़ी सफलता हासिल की, क्योंकि उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अच्छी तरीके से समझ लिया था। कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करना है, कैसे किया जाता है।
दोस्तों बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोग ही इस में सफल हो जाते हैं। क्योंकि बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बिना समझे ही शुरू करते हैं और इसे सीखने के लिए टाइम नहीं देते इसकी वजह से असफल हो जाते हैं। सोनू शर्मा Naswiz कंपनी को अच्छे तरीके से कर रहे थे इस कंपनी में कुछ समय बाद वह सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले इंसान बन गए और सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बदौलत वे महज 2 साल के अंदर ही करोड़पति बन गए।
17 अप्रैल 2009 को सोनू शर्मा डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर बन गए। इसके बाद 2015 में, सोनू शर्मा ने अपनी पहली लग्जरी कार मर्सिडीज खरीद ली थी।
सोनू शर्मा Naswiz से Vestige में
दोस्तों 2019 में, नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में एक हलचल सी मच गई थी, क्योंकि भारत के सबके चहेते बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा सर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी पहली कंपनी Naswiz कम्पनी को छोड़ा | उनके इस फैसले ने बहुत से लोगों को चौंकाया क्योंकि इस कंपनी में उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपए से ज्यादा आती थी।
दोस्तों उन्होंने वह कंपनी क्यो छोड़ी, यह तो मुझे नहीं पता। लेकिन इतने बड़े मोटिवेशनल स्पीकर और इतने सालों का एक्सपीरियंस होने के कारण उन्होंने कुछ ना कुछ सोच समझकर यह कदम उठाया होगा। इसके बाद दोस्तों आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि सोनू शर्मा किस कंपनी में है? बता दें कि सोनू शर्मा वेस्टीज कंपनी में है। कंपनी छोड़ते ही उन्होंने वेस्टीज कंपनी को साइन किया था।
सोनू शर्मा की कुल सम्पत्ति Sonu Sharma Net Worth
सोनू शर्मा एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कंसलटेंट है | उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग में इतनी अपार सफलता प्राप्त की है, कि हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है। अब सवाल आता है कि सोनू शर्मा की संपत्ति कितनी है? दोस्तों बता दें की सोनू शर्मा की कुल संपत्ति $6 मिलियन है, जो कि भारतीय रुपीस के बराबर 44 करोड़ रुपये होते हैं।
दोस्तों सोनू शर्मा की सैलरी की बात करें तो उनकी महीने की इनकम 1 से 2 करोड रुपए आती है।
सोनू शर्मा अनमोल वचन Sonu Sharma Thoughts
- दोस्तों आप सभी ने उनके वीडियो तो देखें ही होंगे, अपने वीडियो में सोनू शर्मा अपने अनमोल विचार बताते रहते हैं | उनके अनमोल विचार हमने इस प्रकार बताएं है|
- आप अपना भविष्य नहीं बना सकते हैं, आप बस अपनी आदते अच्छे बना सकते हैं और आदतें आपका भविष्य बना देगी।
- आप जिस भी मुकाम पर पहुंचना चाहते हो उस मुकाम पर पहुंचने से पहले आपको बिल्कुल रुकना नहीं है।
- आदमी अपनी औकात के हिसाब से पैसा कमाता है इसीलिए आपको अपनी औकात बढ़ानि चाहिए ।
- हमेशा याद रखना सपने तुम्हारे है, तो सपनों को तुम्हे ही पूरा करना पड़ेगा | ना हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग।
- अगर जीवन में सफलता पानी है तो तपना तो पड़ेगा।
- आज भी वक्त है बदल जाओ, खुद से बदल जाओगे तो अच्छा महसूस होगा लेकिन समय ने बदला तो बहुत तकलीफ होंगी।
FAQ
सोनू शर्मा कौन हैं ?
सोनू शर्मा एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर, बिज़नेस कोच, नेटवर्क मार्केटर है।
सोनू शर्मा कहां रहते हैं ?
सोनू शर्मा फरीदाबाद में रहते है |
सोनू शर्मा के पास कौन सी कार है?
सोनू शर्मा के पास marsidez ,BMW जैसी कारे है |
सोनू शर्मा 1 महीने में कितना कमाते हैं?
सोनू शर्मा 1 महीने में २५ – 30 लाख से ज्यादा कमाते है |
सोनू शर्मा क्या काम करते हैं?
सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग करते है |
यह भी पढ़े :
- ध्रुव राठी का जीवन परिचय
- जाकिर खान का जीवन परिचय
- अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय
- अवध ओझा सर का जीवन परिचय
अंतिम शब्द :
- दोस्तों मुझे विश्वास है कि Sonu Sharma Sir Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
- अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Sonu Sharma Biography In Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|