Tina Datta Biography In Hindi | टीना दत्ता का जीवन परिचय

टीना दत्ता का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, जीवनी, बॉयफ्रेंड, करियर, विवाद,जन्म, पति, (Tina Datta Biography In Hindi, birth, birth place, family,biography, career, boyfrend, controversy)     

 

 

  टीना दत्ता भारतीय मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में अभिनय करती है। टीना दत्ता ने उत्तरण धारावाहिक में इच्छा के रूप में अभिनय करके अपनी लोकप्रियता हासिल की है। टीना दत्ता बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रह चुकी है, बिग बॉस में टीना दत्ता रश्मि देसाई के साथ सह कलाकार के रूप में देखी गई है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे टीना दत्ता के जीवन के बारे में, की कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और इतनी बड़ी प्रसिद्धि हासिल की।

टीना दत्ता का जीवन परिचय Tina Datta Biography In Hindi

पूरा नाम तनीषा दत्ता
निक नेम टीना दत्ता
जन्म तारीख 27 नवम्बर 1986
जन्म स्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
उम्र 36 साल
गृह नगर कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
शिक्षा अंग्रेजी ( स्नातक )
स्कूल सेंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल, खिद्दरपूर ( कोलकाता )
कॉलेज कोलकाता विश्वविद्यालय
धर्म हिन्दू
राशी धनु राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री और मॉडल
डेब्यू बंगाली फिल्म : 1) पिता माता सन्तान (1997 बाल कलाकार के रूप में ) 2 ) चोखेर बाली (2003 अभिनेत्री के रूप में ) बॉलीवुड फिल्म : परिणीता ( 2005 अभिनेत्री के रूप में ) हिंदी टीवी : 1 ) सिस्टर निवेदिता ( 1992 बाल कलाकार के रूप में ) 2 ) उतरन ( 2009-2015 अभिनेत्री के रूप में ) बंगाली टीवी : खेला ( 2007 अभिनेत्री के रूप में )
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
लम्बाई 5 फिट 1 इंच
वजन 55 किलो
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बोयफ्रैंड महेश कुमार जायसवाल और परेश मेहता
सैलरी 55 हजार रूपये प्रति एपिसोड
संपत्ति 10 करोड़ रूपये

टीना दत्ता का जन्म Tina Datta Age, Birth

टीना दत्ता का जन्म 27 नवंबर 1986 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। टीना दत्ता का असली नाम तनीषा दत्ता है और उनका निकनेम तीनजीक और टीना है। टीना हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती है। इनकी मां का नाम मधु दत्ता है। इनके पिता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इनके घर वाले इन्हें तीनजी कहकर बुलाते थे। इन्हें एक भाई है जिसका नाम देबराज देता है।

टीना दत्ता की शिक्षा Tina Datta Education

टीना दत्ता ने अपने स्कूल की शिक्षा सेंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल, खिदिरपुर, कोलकाता से पूरी की है। आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और वहां से टीना ने अंग्रेजी ऑनर्स में डिग्री पुरी की।

टीना दत्ता का परिवार Tina Datta  family

● पिता का नाम- ज्ञात नहीं

● मां का नाम- मधु दत्ता

● भाई का नाम- देबराज दत्ता

Tina Datta Biography In Hindi
Image By tina datta instagram

टीना दत्ता का करियर

  • वर्ष 1992 में सिस्टर निवेदिता नाम की धारावाहिक में टीना दत्ता ने एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद टीना ने कई बंगाली फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय का परचम लहराया। जिसमें दस नंबर बारी (1997), पिता माता संतान (1997), सागरकन्या शामिल है।
  • वर्ष 2003 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म “चोखेर बाली” में टीना ने अभिनेत्री के रूप में अभिनय किया था और उसके बाद वर्ष 2005 में “परिणीता” नाम की बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करके बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।
  • इसके कई सालों बाद टीना उत्तरण सीरियल में दिखाई दी। जिसमें उन्होंने “इच्छा भारती सिंह बुंदेला” नाम की लड़की का किरदार निभाया और यह सीरियल कलर्स चैनल पर प्रसारित की गई। इनके किरदार को काफी सराहा गया, इनके द्वारा किया गया यह अभिनय लोगों को काफी पसंद आया।
Tina Datta Biography In Hindi
Image By Tina Datta Instagram
  • टीना दत्ता ने कॉमेडी सर्कस (2009), कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2013), झलक दिखला जा 7 (2014), और कॉमेडी नाइट्स बचाओ (2016) जैसे कई टीवी शो में अभिनय किया।
  • टीना दत्ता अहमदाबाद एक्सप्रेस नाम की क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रही थी।
  • वर्ष 2016 में फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया और उसके अगले साल 2017 में कर्मफल दाता शनि नाम की पौराणिक नाटक सीरियल में अभिनय किया।
  • एकता कपूर द्वारा बनाई गई डायन नाम की धारावाहिक में टीना ने जानवी के रूप में अभीनय किया था। यह धारावाहिक वर्ष 2018-19 में एंड टीवी चैनल पर दिखाई गई थी।
  • वर्ष 2020 में नक्सलबाड़ी नाम की वेब श्रृंखला में टीना ने केतकी नाम का अभिनय किया था और यह श्रृंखला Zee5 प्लेटफार्म पर प्रदर्शित की गई थी।
  • वर्ष 2021 में बिग बॉस 14 नाम के रियलिटी शो में टीना रश्मि देसाई के साथ दिखाई दी।

टीना दत्ता के विवाद Tina Datta Controversy

  • उत्तरण नाम की टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही थी उस वक्त टीना श्रीजीता डे के साथ छोटी सी कैटफाइट हो गई थी। जिसके कारण उनके हाथ में मामूली चोटें आई थी।
  • टीना में सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए खूब सुर्खियां बटोरी जिसमें उन्होंने सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर महेश कुमार जयसवाल के साथ विवाह कर लिया था। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी शादी के बारे में खंडन करते हुए कहा कि फर्जी अफवाह है।

टीना दत्ता से जुड़ी रोचक बातें Tina Datta Facts In Hindi

  • बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां नशा का सेवन करती है। जिसमें टीना दत्ता भी है, शराब भी पीती हैं और इसके अलावा धूम्रपान भी करती है।
  • टीना दत्ता को पशुओं का काफी शौक है, उनके पास पालतू कुत्ता हैं।
  • टीना दत्ता हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी भाषा आसानी से बोल लेती है।
  • टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों की संख्या में फ़ॉलोअर्स है।
  • टीना दत्ता फिटनेस को लेकर काफी सख्त रहती है और वह रोजाना, एक्सरसाइज के साथ योगा करती है।

FAQ :

Q. कौन है टीना ?

Ans. दत्ता टीना दत्ता के भारतीय मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी धारावाहिकों में काम करती है।

Q. क्या तीन दत्ता शादीशुदा है ?

Ans. नहीं

Q. टीना दत्ता के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है ?

Ans. महेश कुमार जयसवाल निगरानी निर्माता और परेश मेहता व्यवसाई रह चुके हैं

Q. टीना दत्ता का जन्म कहां हुआ था?

Ans. कोलकाता पश्चिम

Q. टीना दत्ता का भाई का नाम क्या है?

Ans. देवराज दत्ता

Q. टीना दत्ता की हाइट कितनी है?

Ans. 5 फिट 1 इंच

यह भी पढ़ें :

● अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय

● निधि शाह का जीवन परिचय

● शिवांगी जोशी का जीवन परिचय

● सुरभि चंदना का जीवन परिचय

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Tina Datta Biography In Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें | अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी  Tina Datta Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

1 thought on “Tina Datta Biography In Hindi | टीना दत्ता का जीवन परिचय”

Leave a Comment