KL Rahul Biography In Hindi | केएल राहुल का जीवन परिचय

केएल राहुल का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, पत्नी, गर्लफ्रेंड, बच्चे, संपत्ति, आईपीएल करियर, डेब्यू विवाद ( KL Rahul Biography In Hindi, education, family, girlfrend, wife, awards, net worth )     

 

  केएल राहुल भारतीय क्रिकेटर है, जिनका पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है। केएल बाएं हाथ के बल्लेबाजी और कभी विकेटकीपरिंग के रूप में भी मैच में दिखाई देते हैं। केएल राहुल ने अंडर-19 विश्व कप का मैच वर्ष 2010 में खेला था और वह कर्नाटक राज्य टीम की और से घरेलू मैच खेलते हैं। आईपीएल की बात की जाए तो वह किंग्स इलेवन पंजाब के टीम के लिए खेलते हैं।

केएल राहुल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और अपने दूसरे टेस्ट मैच में 110 रन बनाकर अपने बैटिंग का परिचय दिया था। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ मैच खेलकर वनडे मैच में डेब्यू किया था। केएल राहुल ने अपने पहले वनडे मैच में शतक भी बनाया था और ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी है।

केएल राहुल का जीवन परिचय KL Rahul Biography In Hindi 

पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल
निक नेम केएल राहुल
जन्म तारीख 18 अप्रैल 1992
जन्म स्थान मैंगलोर, कर्णाटक, भारत
उम्र 30 साल
गृह नगर मैंगलोर, कर्णाटक, भारत
शिक्षा बी. कॉम
स्कूल NITK इंग्लिश पब्लिक स्कूल, सूरथकाली
कॉलेज श्री भगवान माहावीर जैन कॉलेज, बेंगलूरू
धर्म हिन्दू
राशी मेष राशी
नागरिकता भारतीय
पेशा क्रिकेटर
डेब्यू वनडे –11 जून 2016 ( हरारे, जिम्बाबे ) टेस्ट – 26 दिसम्बर 2014 ( मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ) टी20 – 18 जून 2016 ( हरारे, जिम्बाबे ) घरेलू टीम – बैंगलोर ब्रिगेडीयर्स, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, साऊथ जोन, सनराइजर हैदराबाद
ऑखो का रंग काला
बालो का रंग काला
लम्बाई 5 फिट 11 इंच
वजन 75 किलो
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड अमृत नाहर ( मॉडल ) सोनम बाजवा ( अभिनेत्री ) अथिया शेट्टी ( अभिनेत्री )
संपत्ति 10 मिलियन डॉलर

केएल का जन्म KL Rahul Birth

केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1995 मैंगलोर कर्नाटक में हुआ। इनके पिता का नाम केएन लोकेश है और माता का नाम राजेश्वरी है। इनकी एक भावना नाम की छोटी बहन है। इनके पिताजी मैंगलोर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक ( NITK ) में पूर्व निदेशक और प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। ईनकी माता राजेश्वरी मैंगलोर के यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है।

केएल राहुल की शिक्षा KL Rahul Education

केएल राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूर्ण की है और इसी स्कूल में उनके पिताजी केएन राहुल प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत थे। इसके बाद प्री यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के लिए केएल राहुल ने सेंट एलॉयसियस कॉलेज में दाखिला लिया। केएल राहुल की उम्र जब 10 साल की थी तब उन्हें क्रिकेट से काफी लगाव हो गया था और उन्होंने यह निश्चय भी किया कि वह क्रिकेट में अपना करियर बनाएंगे।

इसके लिए उन्होंने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग लेना चालू कर दिया था। 2 साल ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेलना शुरू कर दिया था। राहुल अपने क्रिकेट करियर में आगे बढ़ रहे थे, फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ी नहीं और बी.कॉम करने के लिए उन्होंने जैन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। तब राहुल की उम्र 18 साल की थी।

केएल राहुल का परिवार KL Rahul Family 

● पिता का नाम- केएन लोकेश

● मां का नाम- राजेश्वरी

● बहन का नाम- भावना (छोटी)

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

केएल राहुल रणजी में

केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से हैदराबाद के खिलाफ खेले थे और इसके बाद राहुल को कर्नाटक टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन बाद में 2012-13 के सीजन में केएल राहुल ने वापसी की। इसके बाद खिलौने 2013-14 में 1033 रन बनाए थे। जिससे वह सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। केएल राहुल की टीम कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इस रणजी ट्रॉफी में केरल का प्रदर्शन देखकर उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम में जगह मिली थी।

केएल राहुल इंडियन क्रिकेट टीम में

साल 2014-15 में केएल राहुल दिलीप ट्रॉफी के लिए खेले थे, जहां पर उन्होंने अपने बैटिंग का हुनर दिखाया और उसके बाद उनका भारतीय टीम में सिलेक्शन हो गया था। इसके बाद वर्ष 2014 में केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन इन टेस्ट मैच में वो कुछ ज्यादा नहीं कर पाए।

इसके बाद सिडनी में होने वाले अगले टेस्ट मैच में केएल ताबड़तोड़ 110 रन बनाकर टीम में अपनी जगह मजबूत की। इसके बाद उन्होंने कई मैच खेले श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए उनका सिलेक्शन हुआ था। उनका श्रीलंका खिलाफ प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में सिर्फ 126 रन बनाए थे। इसके बाद ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 108 रन बनाए थे।

KL Rahul Biography In Hindi
Image By KL rahul Instagram

वर्ष 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ केरल का भारतीय टीम में चयन हुआ उन्होंने 11 जून 2016 को पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में 100 रन नाबाद जड़े थे। केएल राहुल ने अपने चौथे T20 मैच में 51गेंदों में पूरे 100 रन जोड़े थे। लेकिन इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

केएल राहुल का आईपीएल करियर KL Rahul IPL Career

वर्ष 2014 और 15 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में कुछ कमाल नहीं किया था। बाद में वर्ष 2016 में, केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में स्थानांतरित किया गया था।

केएल राहुल के रिकॉर्ड 

वर्ष 2014-15 के रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल ने 337 रन बनाए थे और उनका यह तिहरा शतक था उन्होंने कर्नाटक के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक ठोका था। साल 2017 में उन्हें लगातार सात टेस्ट अर्धशतक बनाए थे और ईससे पहले भारतीय बने थे

KL Rahul Biography In Hindi
image by KL Rahul nstagram

वर्ष 2018 में गैरों ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक बनाया था। उन्होंने सिर्फ 14 गेंद में अर्धशतक बनाया था।

केएल राहुल के संपत्ति KL Rahul Net Worth

केएल राहुल की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से 75 करोड़ रुपए होते हैं।

FAQ :

केएल राहुल का जन्म कहां हुआ ?

केएल राहुल का जन्म बेंगलुरु में हुआ

केएल राहुल का जन्म कब हुआ था ?

18 अप्रैल 1992 को

केएल राहुल की गर्लफ्रेंड कौन है ?

अथिया शेट्टी

यह भी पढ़ें :

● अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय

● मनीष कश्यप का जीवन परिचय

रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय

● हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि KL Rahul Biography In Hindi  वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है | आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद |”

 

Leave a Comment