Zakir Khan Biography In Hindi | जाकिर खान का जीवन परिचय

Zakir Khan Biography In Hindi, Age, Education, Net Worth, Facts, Zakir Khan, Wife,( जाकिर खान का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक तथ्य )

 

दोस्तो आप यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो तो देखते ही होंगे। यूट्यूब पर कई सारे ऐसे कॉमेडीयन है। जिन्होंने अपने कॉमेडी वीडियो से लोगों को दीवाना बना लिया है। उनमे से ही एक है जाकिर खान। Zakir Khan यूट्यूब पर स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में काफी फेमस है। जिनकी वीडियो आप लोगों ने देखे ही होंगे। उनकी वीडियो लाखों की संख्या में देखा जाता है। उनकी हर वीडियो काफी मजेदार होती है।

Zakir Khan Biography In Hindi इस लेख में आप जानने वाले है। जाकिर खान का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, रोचक बातों के बारे में।

Zakir Khan Biography In Hindi जाकिर खान का जीवन परिचय

नाम जाकिर खान
निक नेम जाकिर
जन्म तारीख 20 अगस्त 1987
जन्म स्थान इंदौर
उम्र 36 साल (2023)
शिक्षा B.Com
स्कूल सैंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर
कॉलेज ज्ञात नहीं
धर्म इस्लाम
नागरिकता भारतीय
पेशा स्टैंड अप कॉमेडियन, यूटूबर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
उंचाई 5 फिट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
संपत्ति लगभग 8 मिलियन डॉलर

कौन है जाकिर खान Who Is Zakir Khan

  • Zakir Khan भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन, लेखक, यूट्यूबर और संगीतकार है। जाकिर खान यूट्यूब पर काफी फेमस है, इनके स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो लाखों की संख्या में देखा जाता है। वर्ष 2012 में जाकिर खान ने कॉमेडी सेंट्रल के “इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन” प्रतियोगिता जीती थी। जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे। इनका नाम सबसे लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन में गिना जाता है।

जाकिर खान का जन्म Zakir Khan Age, Birth

  • 20 अगस्त 1987 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान का जन्म हुआ था। जाकिर खान इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता का नाम इस्माइल खान और मां का नाम कुलसुम खान है। इन्हें दो भाई है, एक भाई का नाम जीशान खान और दूसरा भाई का नाम अरबाज खान है इनके पिताजी सेंट्रल स्कूल इंदौर में संगीत शिक्षक है और इनकी मां हाउसवाइफ है जाकिर खान उस्ताद मोइनुद्दीन खान के पोते हैं। जो एक अनुभवी भारतीय शास्त्रीय वादक और गायक है।

जाकिर खान का परिवार Zakir Khan Family

  • पिता का नाम- इस्माइल खान
  • मां का नाम- कुलसूम खान
  • भाई का नाम- दो भाई जीशान खान और अरबाज खान
  • दादाजी का नाम- उस्ताद मोइनुद्दीन खान

जाकिर खान की शिक्षा Zakir Khan Education

  • जाकीर खान ने स्कूल की शिक्षा सैंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने बीकॉम की डिग्री कंप्लीट करने के लिए एक कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन उन्होंने इस पढ़ाई को पूरा नहीं किया, क्योंकि उनका पूरा परिवार संगीत में रुचि रखने वाला था। जिसके कारण उन्हें भी संगीत सीखने की रुचि हुई और पढ़ाई छोड़ दी।
  • जाकिर खान ने अपने पिताजी और दादा जी से संगीत सीखना शुरू कर दिया। संगीत सीखने के बाद जाकिर खान ने सितार में डिप्लोमा कंप्लीट किया। जाकिर खान को एक रेडियो निर्माता बनना था, जिसके लिए वह दिल्ली चले गए थे। जहां पर उन्होंने एक साल तक एआरएसएल रेडियो प्रोग्रामिंग करी।
  • इसके बाद वर्ष 2009 में इंटर्नशिप करने के लिए राजस्थान के जयपुर शहर में चले गए। इंटर्नशिप पूरा करने के बाद जाकिर फिर से दिल्ली चले गए।

Zakir Khan Wife

  • जाकिर खान की शादी नहीं हुई है और उन्होंने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है और नाही उनकी कोई गर्लफ्रेंड है जिसके बारे में नही वह बात करते हैं।

जाकिर खान का करियर

  • जाकिर खान ने सितार में डिप्लोमा करने के बाद दिल्ली चले गए। जहां पर उन्होंने एक रेडियो में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई थिएटर और अन्य जगहों पर हाथ आजमाया था। इन्होंने HT Media LTD. में एक मुख्य शोधकर्ता और कॉपीराइटर के तौर पर लगातार 4 साल तक नौकरी करी।
  • जाकिर अपने रूममेट विश्वास के साथ रहते थे और उनके दोस्त ने उन्हें माइक करने के लिए काफी प्रोत्साहित किया था। इसके बाद जाकीर ने छोटे-मोटे कैफे में अपना प्रदर्शन दिखाते थे और उनके जोक्स लोगों को काफी पसंद भी आने लगे थे। इस प्रकार धीरे-धीरे उनके प्रदर्शन को लोग कभी तारीफ करने लगे। उन्हें स्टैंडिंग ओवेंस मिलना शुरू हो गया था। जाकिर को न्यूज़ कॉमेडी शो “On Air With AIB” में पटकथा लिखने के लिए बुलाया गया था।
  • वर्ष 2012 में जाकिर खान ने कॉमेडी सेंट्रल का “इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन” जिससे उन्होंने अपनी प्रसिद्धि हासिल की। NDTV PRIME के “द राइजिंग स्टार ऑफ कॉमेडी” में कॉमेडी स्टाइल में जाकर खान की काफी तारीफ की गई।
  • जाकिर खान ने अपने एक पंचलाइन “सख्त लौंडा” से काफी लोकप्रियता हासिल की। इस शब्द का यह मतलब है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास अत्यधिक आत्म नियंत्रण है। जीसको खूबसूरत चलाक लड़कियों द्वारा आसानी से लुभा नहीं सकते।
  • वर्ष 2015 में “ऑन एयर विद एआईबी” नाम का एक कॉमेडी शो एक समाचार पर लिखा और उसे शो को होस्ट किया जाकिर खान के इस शो को स्टार वर्ल्ड इंडिया पर टेलीकास्ट किया गया था
  • जाकिर खान के कई लोकप्रिय कॉमेडी शो हिट हुए, जिसमें ट्रेंडिंग स्टेशन (2014), प्रॉमिसिंग गेम (2017), हक से सिंगल (2017), “चाचा विधायक है हमारे” (2018) शामिल है। जाकिर खान अमेजॉन प्राइम के कॉमिक स्टार सीजन 2 में जज के रूप में भी काम किया है।

Zakir Khan Photo

जाकिर खान कपिल शर्मा के साथ |

Zakir Khan Biography In Hindi
Image: Zakir Khan Instagram

Zakir Khan Net Worth

  • जाकिर खान की संपत्ति की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड रुपए है। जाकिर खान अपने प्रति शो का 4 से 5 लाख रुपए लेते हैं।

जाकिर खान से जुड़ी रोचक बातें Zakir Khan Facts In Hindi

  • जाकिर खान का जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था।
  • जाकिर खान का पूरा परिवार एक संगीत बैकग्राउंड से रहा है, जिसकी वजह से उन्हें भी संगीत सीखने की रुचि हुई।
  • जाकिर खान ने अपने पिता और दादा जी से संगीत सीखा है और उनके दादाजी का नाम उस्ताद मोइनुद्दीन खान है। जो एक भारतीय शास्त्रीय वादक और गायक है।
  • जाकिर ने अपना पहला कॉमेडी शोनीति पलटा के साथ किया था। जो एक फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर है।
    जाकिर ने अपनी इंटरव्यू बताया कि आज वह जितनी भी सफल व्यक्ति बने हैं उनके पिता और दादा जी को देते हैं
  • जाकिर खान ने कई रेडियो स्टेशनो पर रेडियो जॉकी के रूप में काम किया है।
  • जाकिर खान ने रेडियो में करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। जिसके बाद उनका पूरा परिवार नाराज हुआ था। उनके इस फैसले पर वो खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपना तनाव खत्म करने के लिए परिवार से पैसा लेना बंद कर दिया और नौकरी करने का झूठ बोला था।

FAQ:

कौन है जाकिर खान?

जाकिर खान स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर है

जाकिर खान के पिता का क्या नाम है?

इस्माइल खान

जाकिर खान के दादाजी का क्या नाम है?

उस्ताद मोइनुद्दीन खान

जाकिर खान की पत्नी का नाम क्या है?

अविवाहित है

यह भी पढ़ें:

अंतिम शब्द:

  • दोस्तों मुझे विश्वास है कि Zakir Khan Biography In Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, लोगो को अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |
  • अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Zakir Khan Biography In Hindi  ब्लॉग को पढने के लिए बहुत “धन्यवाद”|

Leave a Comment